देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम करवट लेने जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिलने जा रही है. हालांकि जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है, वह सभी पर्वतीय जिले हैं. मैदानी जिलों में बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. उधर मैदानी जिलों में कुछ समय के लिए हल्के बादल आसमान में छाए रह सकते हैं.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होगी: उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम मिला-जुला रहेगा. पर्वतीय जनपदों में जहां कुछ क्षेत्र बारिश और बर्फबारी से प्रभावित रहेंगे तो वहीं मैदानी जिलों में अधिकतर समय आसमान साफ रहेगा. हालांकि कुछ समय के लिए यहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं. प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बिजली चमकने के साथ इन जिलों में बारिश होने की संभावना है.
मैदानी जिलों में साफ रहेगा मौसम: कुछ पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया गया है. खास तौर पर 3200 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे इन क्षेत्रों में तापमान पर असर पड़ सकता है. इन पर्वतीय जनपदों को छोड़ दें तो बाकी जनपदों में मौसम सामान्य रहेगा. खासतौर पर मैदानी जनपदों में बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. देहरादून में गुरुवार को सुबह आसमान साफ दिखाई दिया.
सामान्य रहेगा तापमान: प्रदेश भर में तापमान को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. पर्वतीय जनपदों से लेकर मैदानी जनपदों तक तापमान सामान्य रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.