पटना: सावन की शुरुआत के साथ ही बिहार के कई जिलों में मौसम बदल गया है. एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. पटना मौसम विभाग की माने तो पिछले 14 दिनों से मानसून वाली बारिश नहीं हुई है. राजधानी पटना में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश, जबकि सिवान जिले को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 26, 2024
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज के लिए 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भोजपुर, बक्सर, सिवान, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 26, 2024
30, 31 जिलाई के लिए मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं 31 जुलाई यानी बुधवार को सिवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में कई जिलों में बारिश की संभावना हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 26, 2024
इन जिलों में कब होगी बारिश: दूसरी तरफ 1 अगस्त को मौसम विभाग के मुताबिक, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में कई स्थानों पर बारिश की संभावना हैं. इधर प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश के आसार है.