पटना: बिहार में धीरे-धीरे मानसून की पकड़ कमजोर होती जा रही है. हालांकि अभी भी कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 21, 2024
बिहार के 10 जिलों में बारिश की चेतावनी: प्रदेश के दस जिलों औरंगाबाद, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा और बांका में कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा रांची होते हुए बांग्लादेश पर अवस्थित निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 21, 2024
मौस विभाग ने जारी की चेतावनी: बिहार में पिछले 24 घंटे में मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं, बिहार में बारिश अपने सामान्य से 24 फीसदी कम हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 21, 2024
बिहार के जिलों में कितनी हुई बारिश?: इस बार मधुबनी में 32.2 मिमी, रोहतास के चेनारी में 32.0 मिमी, भभुआ में 71.2 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगराब्रिज में 55.6 मिमी दर्ज की गई. बारिश के साथ होने वाले वज्रपात के लिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है. फिलहाल राजधानी पटना में लोग बारिश की राह देख रहे हैं. इसे लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र 24 अगस्त तक का समय दिया है. पटना, नालंदा, नवादा, गया, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा और लखीसराय में कई स्थानों पर आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: