ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे बड़े भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का RED ALERT - heavy rain red alert Uttarakhand

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 3:12 PM IST

Red Alert for Heavy Rain, Heavy Rain Warning Uttarakhand, Meteorological Department Alert: उत्तराखंड में बीते चार दिनों से बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि, अभी भी लोगों के बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे बड़े चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.

uttarakhand-
मौसम विभाग का अलर्ट. (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील होने जा रहे है. खास बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत लोगों को यात्रा में विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं. खास तौर पर नदी और नालों के किनारो पर रहने वाले लोगों को रात के समय अलर्ट रहने के सुझाव दिए गए हैं.

प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, राज्य का कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा. जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो 6 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसमें खास तौर पर पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिला शामिल हैं. इसी तरह गढ़वाल मंडल में भी 6 जुलाई को चमोली और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने 6 जुलाई को तेज बारिश के कारण पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं. उधर 7 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं. अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज के उत्तराखंड के लिए काफी संवेदनशील हैं.

मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं. गढ़वाल में पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान भी लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं, जिलों की ओर से भी लोगों को सुरक्षित यात्रा को लेकर आगाह किया गया है. चंपावत पुलिस की ओर से अपील की गई है कि बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चंपावत-टनकपुर मार्ग पर यात्रा करें. यात्रा से पहले चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 094111 12984 पर कॉल करके जानकारी लें. इसके साथ ही चंपावत पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा बैराज पुल से चार पहिया वाहनों की आवाजाही को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. शारदा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील होने जा रहे है. खास बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत लोगों को यात्रा में विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं. खास तौर पर नदी और नालों के किनारो पर रहने वाले लोगों को रात के समय अलर्ट रहने के सुझाव दिए गए हैं.

प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, राज्य का कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा. जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो 6 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसमें खास तौर पर पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिला शामिल हैं. इसी तरह गढ़वाल मंडल में भी 6 जुलाई को चमोली और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने 6 जुलाई को तेज बारिश के कारण पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं. उधर 7 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं. अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज के उत्तराखंड के लिए काफी संवेदनशील हैं.

मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं. गढ़वाल में पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान भी लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

वहीं, जिलों की ओर से भी लोगों को सुरक्षित यात्रा को लेकर आगाह किया गया है. चंपावत पुलिस की ओर से अपील की गई है कि बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चंपावत-टनकपुर मार्ग पर यात्रा करें. यात्रा से पहले चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 094111 12984 पर कॉल करके जानकारी लें. इसके साथ ही चंपावत पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा बैराज पुल से चार पहिया वाहनों की आवाजाही को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. शारदा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.