देहरादून: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील होने जा रहे है. खास बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत लोगों को यात्रा में विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं. खास तौर पर नदी और नालों के किनारो पर रहने वाले लोगों को रात के समय अलर्ट रहने के सुझाव दिए गए हैं.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में रेड अलर्ट है। कृपया सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice pic.twitter.com/zxMrcoAJNH
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) July 6, 2024
प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, राज्य का कुमाऊं क्षेत्र तेज बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा. जबकि गढ़वाल के भी कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, अनावश्यक सफर से बचें। pic.twitter.com/z6u1sRK7hw
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) July 6, 2024
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो 6 जुलाई को कुमाऊं के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसमें खास तौर पर पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिला शामिल हैं. इसी तरह गढ़वाल मंडल में भी 6 जुलाई को चमोली और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
#अलर्ट
— Bageshwar Police Uttarakhand (@PoliceBageshwar) July 6, 2024
जनपद में लगातार हो रही #बारिश के कारण नदियों /नालों का जलस्तर बढ़ रहा है व पानी का वेग अधिक है। नदी किनारे रहने वाले लोगों से बागेश्वर पुलिस की अपील है कि कृपया सतर्क रहें व किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना #डायल_112 पर या दिये गए निम्न नम्बरों पर दें । pic.twitter.com/S4H7TRuG81
मौसम विभाग ने 6 जुलाई को तेज बारिश के कारण पर्वतीय जनपदों में विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं. उधर 7 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं. अगले 48 घंटे मौसम के लिहाज के उत्तराखंड के लिए काफी संवेदनशील हैं.
मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह गढ़वाल के कुछ जिले भी रेड अलर्ट में रखे गए हैं. गढ़वाल में पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान भी लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत शारदा बैराज पुल से चार पहिया वाहनों का आगमन अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है।
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) July 6, 2024
अतः अपील की जाती है की सुरक्षा की दृष्टिगत जल स्तर कम होने तक उक्त मार्ग में यात्रा न करें। pic.twitter.com/z60of4Xxvg
मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन को लेकर विशेष नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी इस दौरान विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
भारी बारिश के दौरान अति आवश्यक की होने पर ही करें #चम्पावत - #टनकपुर मार्ग में यात्रा
— Champawat Police Uttarakhand (@Champawatpolice) July 6, 2024
यात्रा शुरू करने से पूर्व जनपद चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 094111 12984 पर कॉल कर जानकारी कर ले#Champawatpolice #UttarakhandPolice #WeatherUpdate #NH pic.twitter.com/B52jq6A5V0
वहीं, जिलों की ओर से भी लोगों को सुरक्षित यात्रा को लेकर आगाह किया गया है. चंपावत पुलिस की ओर से अपील की गई है कि बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चंपावत-टनकपुर मार्ग पर यात्रा करें. यात्रा से पहले चंपावत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112, 094111 12984 पर कॉल करके जानकारी लें. इसके साथ ही चंपावत पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत शारदा बैराज पुल से चार पहिया वाहनों की आवाजाही को अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. शारदा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण सुरक्षा कारणों से ये फैसला लिया गया है.
पढ़ें---
- रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से अलकनंदा ने पार किया खतरे का निशान, जखोली में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, सड़कें बंद
- उत्तराखंड में तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी, चमोली में 6 स्थानों पर बंद हुआ बदरीनाथ NH, नदियां भी उफान पर, जानें रोड अपडेट
- उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, कुमाऊं मंडल में 87 सड़कें बंद, आवाजाही ठप होने से लोग परेशान
- वायरल हो रहा कैंची धाम का पुराना वीडियो, उफान पर दिख रही शिप्रा नदी, डीएम ने स्पष्ट की स्थिति