ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन 4 जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी - UTTARAKHAND HEAVY RAIN - UTTARAKHAND HEAVY RAIN

Uttarakhand Heavy Rain Alert उत्तराखंड में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Heavy rain alert issued in Uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 10:10 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार को भी चार जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. बाकी 9 जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. उधर पहले ही भारी बारिश के कारण तमाम जगहों पर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.वहीं केदारघाटी में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू करने का काम जारी है.

राज्य के चार जिले उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में आज कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. इन सभी चार जिलों के जिला प्रशासन को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी और चमोली में गंगोत्री यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी बारिश को देखते हुए विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की गई है. हालांकि पहले ही कई जगहों पर बारिश के कारण नुकसान हुआ है और भूस्खलन की भी घटनाएं हुई हैं.

इसके चलते यात्रा मार्ग पर कुछ जगह लोगों के फंसने से दिक्कतें भी आई हैं. खास तौर पर रुद्रप्रयाग में यात्रा पड़ावों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है. एसडीआरएफ की टीमों को भी अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है और सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के कामों पर भी लगाया जा रहा है. आपदा की स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है. उधर मैदानी जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है, हालांकि पूर्व में तेज बारिश का सामना मैदानी जनपदों में लोगों को करना पड़ा था लेकिन अब इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है. इन जिलों में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जा रही है.

पढ़ें-कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल में आसमान से बरसी 'आफत', रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में फटा बादल, नदियों का दिखा रौद्र रूप

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार को भी चार जिलों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. बाकी 9 जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. उधर पहले ही भारी बारिश के कारण तमाम जगहों पर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.वहीं केदारघाटी में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू करने का काम जारी है.

राज्य के चार जिले उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में आज कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. इन सभी चार जिलों के जिला प्रशासन को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी और चमोली में गंगोत्री यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी बारिश को देखते हुए विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की गई है. हालांकि पहले ही कई जगहों पर बारिश के कारण नुकसान हुआ है और भूस्खलन की भी घटनाएं हुई हैं.

इसके चलते यात्रा मार्ग पर कुछ जगह लोगों के फंसने से दिक्कतें भी आई हैं. खास तौर पर रुद्रप्रयाग में यात्रा पड़ावों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है. एसडीआरएफ की टीमों को भी अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है और सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के कामों पर भी लगाया जा रहा है. आपदा की स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है. उधर मैदानी जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है, हालांकि पूर्व में तेज बारिश का सामना मैदानी जनपदों में लोगों को करना पड़ा था लेकिन अब इन जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है. इन जिलों में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जा रही है.

पढ़ें-कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल में आसमान से बरसी 'आफत', रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में फटा बादल, नदियों का दिखा रौद्र रूप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.