देहरादून: मानसूनी बारिश से उत्तराखंड तर है. बादल जमकर बरस रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान सही साबित हो रहा है. 29 जून से पहले प्रदेशवासी गर्मी में पसीने से तर बतर थे. 29 जून को मानसून आने से अब बारिश जमकर भिगो रही है. बारिश को लेकर मौसम विभाग का जो अनुमान है, उसके अनुसार अगले चार दिन भी राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड में कई दौर में अगले चार दिन भी तेज बारिश होगी. इस बार मानसून राज्य के कुमाऊं मंडल पर विशेष मेहरबान है. मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी से भी भारी बारिश होगी. बारिश के दौरान बादलों की तेज गर्जना होगी. बिजली चमकेगी. मौसम के इन तेवरों को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है.
Uttarakhand | There is a red alert for heavy rain in Nainital, Bageshwar, Champawat, Almora, Pithoragarh and Udham Singh Nagar. There is an orange alert for heavy rain in Dehradun, Haridwar, Tehri and Pauri districts and a Yellow alert in Uttarkashi, Chamoli and Rudraprayag…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2024
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भी बारिश जमकर होगी. टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कई ऐसे स्थान हैं जहां भारी बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी तेज बारिश होगी. यहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
नैनीताल में बंद रहेंगे स्कूल: राज्य के नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसको देखते हुए आज शुक्रवार 5 जुलाई को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भी आज बंद रहेंगे.
Weather Forecast/Warning (QGIS, landslide & flash flood images) for Uttarakhand dated 05.07.2024 pic.twitter.com/JjmSFbtZUI
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 5, 2024
नैनीताल पुलिस ने बारिश में किसी भी आपदा के दौरान राहत के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग 112/9411112979 अथवा 9412087770 नंबरों पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें. जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें.
ये भी पढ़ें: