ETV Bharat / state

दिल्ली में आज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें मौसम और एक्यूआई की क्या रहेगी स्थिति - आंधी के साथ हो सकती है बारिश

Possibility of storm and rain in Delhi: राजधानी जहां बीते कई दिनों से कोहरे और ठंड की मार झेल रहा है, वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को आंधी और बारिश होने की भी संभावना जताई है. उधर एक्यूआई भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

storm and rain in Delhi
storm and rain in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 8:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा देखा गया. इससे विजिबिलिटी पर काफी बुरा असर पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज सुबह 6:30 बजे तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. वहीं शाम के समय आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच फरवरी तक इसी प्रकार सुबह के समय कोहरा देखे जाने का अनुमान है. आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

वहीं दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इलससे पहले मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम सामान्य से एक डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें जाफरपुर दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही हवा में नमी का सतर 100 से 64 प्रतिशत रहा.

केंद्रीय प्रदूषण एम नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह 6:45 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 305, गुरुग्राम में 282, गाजियाबाद में 296, ग्रेटर नोएडा में 408 और नोएडा में 346 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के आरके पुरम में 430, पंजाबी बाग में 404, नेहरू नगर में 448, द्वारका सेक्टर 8 में 404, पटपड़गंज में 420, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 404, विवेक विहार में 418, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 427, ओखला फेज 2 में 430 और आनंद विहार में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क नहीं बढ़ाएगा निगम, वापस लिया प्रस्ताव, सदन की बैठक में 16 प्रस्ताव पारित

इसके अलावा शादीपुर में 370, आईटीओ में 369, सिरी फोर्ट में 364, मंदिर मार्ग में 395, मथुरा मार्ग में 366, आईजीआई एयरपोर्ट में 356, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 390, अशोक विहार में 348, सोनिया विहार में 349, जहांगीरपुरी में 387, रोहिणी में 353, नरेला में 324, वजीरपुर में 393 बवाना में 321, श्री अरविंदो मार्ग में 385, पूसा में 399, मुंडका में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 324, न्यू मोती बाग में 387, अलीपुर में 280, एनएसआईटी द्वारका में 300, डीटीयू में 235, आया नगर में 295, लोधी रोड में 298, पूसा में 276 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 300 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इन शहरों के सफल मॉडल के समान योजना बनाई जाए : विशेषज्ञ

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा देखा गया. इससे विजिबिलिटी पर काफी बुरा असर पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज सुबह 6:30 बजे तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. वहीं शाम के समय आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच फरवरी तक इसी प्रकार सुबह के समय कोहरा देखे जाने का अनुमान है. आंधी के दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

वहीं दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इलससे पहले मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम सामान्य से एक डिग्री कम 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें जाफरपुर दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां का अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही हवा में नमी का सतर 100 से 64 प्रतिशत रहा.

केंद्रीय प्रदूषण एम नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार सुबह 6:45 बजे तक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 305, गुरुग्राम में 282, गाजियाबाद में 296, ग्रेटर नोएडा में 408 और नोएडा में 346 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के आरके पुरम में 430, पंजाबी बाग में 404, नेहरू नगर में 448, द्वारका सेक्टर 8 में 404, पटपड़गंज में 420, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 404, विवेक विहार में 418, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 427, ओखला फेज 2 में 430 और आनंद विहार में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-प्रदूषण बढ़ने पर पार्किंग शुल्क नहीं बढ़ाएगा निगम, वापस लिया प्रस्ताव, सदन की बैठक में 16 प्रस्ताव पारित

इसके अलावा शादीपुर में 370, आईटीओ में 369, सिरी फोर्ट में 364, मंदिर मार्ग में 395, मथुरा मार्ग में 366, आईजीआई एयरपोर्ट में 356, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 390, अशोक विहार में 348, सोनिया विहार में 349, जहांगीरपुरी में 387, रोहिणी में 353, नरेला में 324, वजीरपुर में 393 बवाना में 321, श्री अरविंदो मार्ग में 385, पूसा में 399, मुंडका में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 324, न्यू मोती बाग में 387, अलीपुर में 280, एनएसआईटी द्वारका में 300, डीटीयू में 235, आया नगर में 295, लोधी रोड में 298, पूसा में 276 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 300 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इन शहरों के सफल मॉडल के समान योजना बनाई जाए : विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.