रायपुर : रायपुर सहित दूसरे जिलों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पिछले एक सप्ताह से पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में भी 5 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए शीत लहर चलने को लेकर 24 से 72 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. जारी किए गए इस येलो अलर्ट में सरगुजा संभाग के सभी जिले शामिल हैं.
किन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड : 24 घंटे के लिए 15 दिसंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर के एक दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
कैसा रहा प्रदेश का तापमान : प्रदेश के जिलों में यदि शनिवार के तापमान की बात की जाए तो कोरिया में 7.4 डिग्री, सूरजपुर में 7.8 डिग्री, बलरामपुर में 4.8 डिग्री, सरगुजा में 5.9 डिग्री, जशपुर में 10.7 डिग्री, कोरबा में 10.2 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 8 डिग्री, बिलासपुर में 12.6 डिग्री, रायपुर में 13.4 डिग्री, दुर्ग में 9.2 डिग्री, राजनादगांव में 11.2 डिग्री, बस्तर में 13.8 डिग्री, बीजापुर में 13.9 डिग्री, दंतेवाड़ा में 12.6 डिग्री दर्ज किया गया.