ETV Bharat / state

बेटी को बेचने के लिए पति ने कर लिया है अपहरण, मां ने पुलिस से लगाई गुहार - Merrut kidnapping News

मेरठ में नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला पुलिस के पास पहुंचा है. अपहृत की मां का आरोप है कि उसके पति ने ही अपहरण (Father Kidnaps Daughter in Meerut) किया है और वह बेटी को बेचना चाहता है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:47 AM IST

मेरठ : मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र की एक नाबालिग के अपहरण का मामला एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा है. आरोप है कि दो दिन पहले परिवार के साथ सो रही किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहृत की मां का आरोप है कि बेटी के अपहरण में उसका दंबग पति भी शामिल है. महिला के अनुसार उसका पति बेटी को बेचना चाहता है. इस बाबत थाना लोहियानगर में शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है.

महिला का आरोप है कि उसका पति दो दिन पहले रात में अपने साथियों के साथ घर में घुस आया था और परिवार के साथ सो रही उसकी नाबलिग बेटी का मुंह दबा कर उसे उठा ले गया. इसकी शिकायत तत्काल 112 पर पुलिस से की और अपहरण के बारे में पुलिस को जानकारी दी. महिला के अनुसार दूसरे दिन सुबह बेटी ने किसी तरह फोन करके बताया कि उसे किसी को बेचने की बात की जा रही है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि महिला की शादी करीब 23 वर्ष पूर्व क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. पत्नी के अनुसार उसका पति आपराधिक किस्म का है और शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है. उसके पांच बच्चे हैं. आरोप है कि पति बच्चों के साथ भी गलत बर्ताव करता है और बेवजह मारता पीटता है. इसी कारण महिला पति से बातचीत खत्म करके छह साल से किराये के मकान में बच्चों के साथ रहती है. महिला की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति को बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ : मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र की एक नाबालिग के अपहरण का मामला एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा है. आरोप है कि दो दिन पहले परिवार के साथ सो रही किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहृत की मां का आरोप है कि बेटी के अपहरण में उसका दंबग पति भी शामिल है. महिला के अनुसार उसका पति बेटी को बेचना चाहता है. इस बाबत थाना लोहियानगर में शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई है.

महिला का आरोप है कि उसका पति दो दिन पहले रात में अपने साथियों के साथ घर में घुस आया था और परिवार के साथ सो रही उसकी नाबलिग बेटी का मुंह दबा कर उसे उठा ले गया. इसकी शिकायत तत्काल 112 पर पुलिस से की और अपहरण के बारे में पुलिस को जानकारी दी. महिला के अनुसार दूसरे दिन सुबह बेटी ने किसी तरह फोन करके बताया कि उसे किसी को बेचने की बात की जा रही है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि महिला की शादी करीब 23 वर्ष पूर्व क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. पत्नी के अनुसार उसका पति आपराधिक किस्म का है और शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है. उसके पांच बच्चे हैं. आरोप है कि पति बच्चों के साथ भी गलत बर्ताव करता है और बेवजह मारता पीटता है. इसी कारण महिला पति से बातचीत खत्म करके छह साल से किराये के मकान में बच्चों के साथ रहती है. महिला की दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति को बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पिता के साथ तारिख पर जा रही थी शादीशुदा बेटी, बदमाशों ने किया किडनैप

यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए छात्रा ने रची अपनी अपहरण की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.