बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यक्ति की चपलता, वाकपटुता, कुशाग्र बुद्धि, संवाद क्षमता, बुद्धिमता, संचार गुण इत्यादि का कारक माना गया है. बुध ग्रह व्यक्ति को धन प्रबंधन, चातुर्य, मानसिक और तार्किक क्षमता, गणित विषय में निपुणता, व्यापार और वाणिज्य में सफल बनाता है. बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ. आलोक व्यास के अनुसार बुध के इस गोचर से विभिन्न राशियों में निम्नलिखित प्रभाव परिलक्षित हो सकते हैं.
- मेष : रोग, ऋण व शत्रु पीड़ा में वृद्धि संभव, कानूनी वाद विवाद, दैनिक क्रियाकलाप से असंतुष्टि, रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।
- वृषभ: संतान संबंधी कार्यों में ऊर्जा व्यय, सट्टेबाजी की मनोवृति, रचनात्मक कार्य में रुझान, शेयर मार्केट में लाभ होगा।
- मिथुन: गृहस्थान पर नवाचार, भूमि मकान वाहन के क्रय विक्रय के अवसर, माता संबंधी चिंता, मन में बेचैनी बढ़ेगी।
- कर्क: संप्रेषण कार्यों में लाभ, नव कार्य की योजना, छोटे भाई बहन संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, अल्प दूरी की यात्रा होगी।
- सिंह: पारिवारिक आयोजन अथवा पारिवारिक जिम्मेदारी की अधिकता, सामूहिक भोज, स्थायी परिसंपत्ति में वृद्धि के अवसर बनेंगे।
- कन्या: एकांतवास, आत्म मनन, आत्म छवि को लेकर असंतुष्टि, आर्थिक अनुकूलता में वृद्धि होगी।
- तुला: आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता, आर्थिक प्रतिकूलता, लंबी दूरी की यात्रा के अवसर, विदेश में लाभ होगा।
- वृश्चिक: आय में वृद्धि हेतु प्रयास, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई बहन से संबंध चिंता या उनसे मतभेद, कार्यक्षेत्र में अनुकूलता होगी।
- धनु: सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता, कार्य क्षेत्र में अधिक ऊर्जा, पदोन्नति हेतु प्रयास, उच्च अधिकारियों से मतभेद, पिता संबंधित चिंता के योग बनेंगे।
- मकर: उच्च अध्ययन के अवसर, धार्मिक क्रियाकलाप अथवा धार्मिक यात्रा, गुरुजनों का सहयोग, नव संस्कृति से संपर्क के द्वार खुलेंगे।
- कुंभ: मन में भय अथवा आशंका, नकारात्मक मानसिकता, भूमिगत वस्तुओं से लाभ, यंत्र-तंत्र-मंत्र की ओर झुकाव बढ़ेगा।
- मीन: नव साझेदारी की इच्छा, विवाह अथवा सगाई के अवसर, जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा, जल संबंधी यात्रा होगी।