सिवाना (बालोतरा). बालोतरा जिले के सिवाना उपखंड के मिठोड़ा गांव में शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर व्यक्ति के चढ़ने की खबर से गांव के ग्रामीण अटल सेवा केंद्र परिसर में बीएसएनएल मोबाइल टावर के नीचे इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश की, लेकिन कई घंटे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा. हालांकि 6 घंटे के बाद बाबूराम (40) पुत्र पुनमाराम भील को समझाइश कर नीचे उतारा गया.
मामले को लेकर सिवाना थाने के सब इंस्पेक्टर इमरान ने बताया कि जिले के सिवाना थाना इलाके के मिठौड़ा ग्राम पंचायत कार्यलय के पास स्थित मोबाइल टावर पर शनिवार को एक व्यक्ति चढ़ गया. वह पारिवारिक समस्या के चलते टावर पर चढ़ा था. पहले बाबूराम से नीचे उतरने के लिए समझाइश की गई. बाबूराम के पास मोबाइल भी था और मोबाइल से बात चल रही थी.
भीषण गर्मी में मोबाइल टावर पर चढ़े बाबूराम को नीचे उतरने को लेकर पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. मानसिक रूप से कमजोर बाबूराम सवेरे करीब 8 बजे टावर पर चढ़ गया. घटना की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कई घंटे तक प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पादरू थाना के चौकी प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर इमरान खान मौके पर पहुंचे, काफी समय बाद पटवारी एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की समझाइश के बाद जैसे-तैसे बाबूराम 6 घंटे के प्रयास के बाद मोबाइल टावर से नीचे उतरा. तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली.