लखनऊ: भगवान राम की नगरी अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं की जद्दोजहद को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोमतीनगर से अयोध्या धाम तक मेमू इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. गोमतीनगर से ट्रेन 31 जनवरी को रवाना होगी. वहीं, एक फरवरी को वहां से वापस आएगी. फिलहाल इस ट्रेन को एक फेरे के लिए ही संचालित कराया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04278 गोमतीनगर-अयोध्या धाम 31 जनवरी को को गोमतीनगर से सुबह 05:10 बजे संचालित होगी. सुबह 05:38 बजे बाराबंकी पहुंचेगी, यहां से रुदौली से सुबह 06:31 बजे, अयोध्या कैण्ट से सुबह 07:27 बजे होते हुए सुबह 07:45 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में 04277 अयोध्या धाम-गोमतीनगर एक फरवरी को अयोध्या धाम से शाम 05:40 बजे चलेगी. अयोध्या कैण्ट शाम छह बजे, दौली शाम 06:34 बजे और बाराबंकी से रात 08:15 बजे होते हुए 08:55 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. इसमें 16 कोच के मेमू रेक होंगे. गोमती नगर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन संचालित होने से लखनऊ के श्रद्धालुओं को अयोध्या तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़े-जयपुर से ढाई हजार राम भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन, ढोल नगाड़ों के साथ राम भक्तों का स्वागत
चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची आस्था ट्रेन, जय श्री राम का हुआ उद्घोष: चारबाग स्टेशन पर सोमवार को जैसे ही एनाउंसमेंट हुआ कि अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है, वैसे ही इस ट्रेन से सफर कर रहे श्रद्धालुओं से मिलने दूसरे प्लेटफार्मों के यात्री भी वहां आ गए. कुछ ही देर में जैसे ही आस्था स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर ठहरी, हर तरफ जय श्रीराम का उद्घोष होने लगा. महिलाओं की टोली भजन गाते हुए वातावरण को राममय कर रही थी. इस दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि यह नजारा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का है. बल्कि ऐसा महसूस हो रहा था, कि जैसे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर आस्था ट्रेन पहुंची हो.
भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेलवे ने देश भर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनों का शुभारंभ किया है. सोमवार सुबह चार बजे हरिद्वार-अयोध्या कैंट आस्था स्पेशल ट्रेन चारबाग से गुजरी. दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन राजस्थान के भगत की कोठी से आई. एसी और स्लीपर कोच वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को फूलों से सजाया गया था.एसी की तरह स्लीपर के यात्रियों के लिए भी साफ सुथरे बेडरोल की व्यवस्था की गई थी.
श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था स्टेशन निदेशक प्रशांत सिंह ने कराई. लगातार कई शहरों से यह स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के रास्ते अयोध्या के लिए रवाना होंगी. आस्था स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे कमल सोनी और आशीष सोठिया ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए शुरू की गई आस्था स्पेशल ट्रेन में उनको बेहतर सेवाएं उपलब्ध हुई हैं. वह अब प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं. श्वेता शर्मा ने बताया कि अपनी टोली के साथ वह प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जा रही हैं. कई साल से इस पल का बेसब्री से इंतजार था. वह पूरा होने जा रहा है.
यह भी पढ़े-अब पानी में कीजिए मेट्रो से सफर, केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या भेजी वॉटर मेट्रो