नई दिल्ली: दिल्ली में जहां देश भर के लोग अलग-अलग कामों के सिलसिले में पहुंचते हैं. वहीं अपराधी भी तरह -तरह के अपराधों को अंजाम देने दिल्ली पहुंचते है. इसी कड़ी में दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना पुलिस के हत्थे इंटरेस्टेट गिरोह का एक शातिर बदमाश आया है, जो राजस्थान और मध्य प्रदेश के शहरों के रहने वाले है. ये ताला चाबी ठीक करने के बहाने लोगों के घरों में सेंध लगाते थे. ताला चाबी गिरोह के बदमाश रिहायशी इलाके में चोरी करते थे.
दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ताला चाबी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य ताला चाबी बनाने वाला बनकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमते और इस दौरान अपने शिकार को टारगेट करते थे. इस मामले में पुलिस ने गैंग के प्रमुख सदस्य मनजीत सिंह जो उदयपुर के एक गांव का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है.
यह लोग एक ही समुदाय सिकलीगर से जुड़े हुए हैं. ये वारदात को अंजाम देने के बाद ये फिर से अपने शहर को लौट जाते है. कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर वापस दिल्ली का रुख करते और फिर से नए टारगेट सेट कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. दरअसल, मंदिर मार्ग इलाके में रहने वाले पंकज कुमार नाम के शख्स ने सड़क किनारे बैठने वाले चाबी बनाने वाले से अपने घर के अलमारी का लॉक ठीक कराया था. इस दौरान चाबी बनाने वाले ने अगले दिन आने की बात कही और अगले दिन अपने एक सहयोगी के साथ दोपहर के वक्त पहुंचा और मौका देखकर उनके घर में रखे कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया.
पुलिस में शिकायत देने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि ताला चाबी बनाने वाले यह चोर पहाड़गंज के होटल में रुके हुए थे. हालांकि जब पुलिस टीम वहां पहुंची तब तक ये चोर भाग चुके थे. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिले. साथ ही लोकल इंटेलीजेंस की मदद से मुख्य आरोपी उदयपुर से पुलिस की पकड़ में आया. उसके पास से पुलिस ने कुछ कैश और ज्वेलरी भी बरामद की साथ ही संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें : धोखाधड़ी कर 10 लाख की ज्वेलरी चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नगदी बरामद
पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार किए गए आरोपी ने इस बात का खुलासा किया कि वे लोग सिकलीगर समुदाय के हैं और मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के शहरों में रहने वाले इस समुदाय के लोग आपस में एक गैंग बनाकर दिल्ली जाकर चाबी बनाने वाला बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद एक करोड़ कीमत की संदिग्ध नकली दवा बरामद, शुगर, बीपी और गैस पेशेंट सावधान