पटना: पटना साहिब लोकसभा में 1 जून को मतदान होना है. इसको लेकर अब चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजित मैदान में है. आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने पटना के कंकड़बाग में रोड शो कर पैदल ही कंकड़बाग के पंचमदिर से लेकर कंकड़बाग टेंपो स्टैंड तक पदयात्रा की.
पटना में मीरा कुमार का रोड शो: पटना में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अपने बेटे अंशुल अभिजीत के लिए लोगों से मिलकर वोट करने की अपील की. इस दौरान राजद वाम दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मीरा कुमार के साथ नजर आए. इस दौरान मीरा कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं के लिए गरीबों के लिए किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. राजधानी पटना का हालत अब देखिए राजधानी पटना में भी विकास नहीं हुआ है. यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है.
10 साल मोदी ने सिर्फ जुमलेबाजी की: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से मोदी सरकार ने वायदा खिलाफी किया है. उसको लेकर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं और लोगों को बताने का काम कर रहे हैं. लोग भी यह कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने 10 साल में कुछ नहीं किया है सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी की है. इस बार जनता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ है और हमें उम्मीद है कि पटना साहिब में भी कांग्रेस की उम्मीदवार की जीत होगी.
पटना साहिब में कोई चुनौती नहीं: उन्होंने अपने बेटे अंशुल अभिजीत के जीतने का भी दावा किया और कहा कि हमारे बेटे अंशुल अभिजीत को कहीं से भी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद सोचे कि उन्हें चुनाव कैसे जीतना है. फिलहाल बिहार सहित कई राज्यों में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. देश की जनता इस बार नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं कर रही है. बीजेपी यह समझ गए हैं कि जनता उनके साथ नहीं दे रहा है.
एक जून को है मतदानः पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी. यहां से बीजेपी ने एक बार फिर से रविशंकर प्रसाद पर भरोसा जताया है. उनके खिलाफ कांग्रेस ने दिग्गज नेता रहे बाबू जगजीवन राम के नाती और मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजीत को उम्मीदवार बनाया है. अंशुल अविजीत कुशवाहा जाति से आते हैं. यहां पर कुशवाहा जाति की भी संख्या अच्छी है, इसलिए कांग्रेस ने कुशवाहा जाति के उम्मीदवार पर दांव लगाया.
ये भी पढ़ें