ETV Bharat / state

वोट के लिए पीएम मोदी को गली-गली घूमना पड़ रहा है, मीरा कुमार बोलीं- 'मेरे बेटे के लिए पटना साहिब में कोई चुनौती नहीं' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Meera Kumar: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बीजेपी हमला किया है. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए गली-गली में उनको घूमना पड़ रहा है. हमारे बेटे अंशुल अभिजीत को कहीं से भी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनौती नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद सोचे कि उन्हें चुनाव कैसे जीतना है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार
पटना में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 10:58 PM IST

पटना में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार (ETV Bharat)

पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान सामने आया हैं. मीरा कुमार ने कहा कि पटना साहिब का लोकसभा चुनाव मेरा बेटा अंशुल बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे. रविशंकर प्रसाद के सामने कितनी बड़ी चुनौती होगी इस सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि हमारे लिए चुनौती नहीं है. चुनौती उनको है. इसलिए वह प्रधानमंत्री को ला रहे हैं और गली-गली अपने घर के सामने से भी गुजरवा रहे हैं.

वोट के लिए गली-गली घूम रहे मोदी: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रविवार को पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मीरा ने कहा कि दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए गली-गली में उनको घूमना पड़ रहा है.

बीजेपी ने बदल दिया अपना नारा: एनडीए के 400 की बात पर मीरा कुमार ने कहा वह पहले कहते थे जब से दो-तीन चरण के चुनाव हो गए हैं तब से उनको वास्तविकता चल गई है आजकल वह नहीं कहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है. बिहार सहित तमाम राज्यों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.

"पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री वोट पाने के लिए गली-गली में उनका घूमना पड़ रहा है. पटना लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी को कोई चुनौती नहीं." -मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री

पटना साहिब में कोई चुनौती नहीं: उन्होंने अपने बेटे अंसुल अभिजीत के जीतने का भी दावा किया और कहा कि हमारे बेटे अंशुल अभिजीत को कहीं से भी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद सोचे कि उन्हें चुनाव कैसे जीतना है. फिलहाल बिहार सहित कई राज्यों में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. देश की जनता इस बार नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं कर रही है. बीजेपी यह समझ गए हैं कि जनता उनके साथ नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें

'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

'नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को रोड पर उतारा' पीएम के रोड शो पर बोले तेजस्वी- 'नौजवानों के सवाल का नहीं है जवाब' - PM MODI ROAD SHOW

क्या हुआ तेरा वादा? लालू ने PM मोदी को दिलायी चीनी मिल से लेकर विशेष राज्य के दर्जे तक की याद - Lalu Yadav Attacks PM Modi

पटना में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार (ETV Bharat)

पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान सामने आया हैं. मीरा कुमार ने कहा कि पटना साहिब का लोकसभा चुनाव मेरा बेटा अंशुल बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे. रविशंकर प्रसाद के सामने कितनी बड़ी चुनौती होगी इस सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि हमारे लिए चुनौती नहीं है. चुनौती उनको है. इसलिए वह प्रधानमंत्री को ला रहे हैं और गली-गली अपने घर के सामने से भी गुजरवा रहे हैं.

वोट के लिए गली-गली घूम रहे मोदी: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रविवार को पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मीरा ने कहा कि दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए गली-गली में उनको घूमना पड़ रहा है.

बीजेपी ने बदल दिया अपना नारा: एनडीए के 400 की बात पर मीरा कुमार ने कहा वह पहले कहते थे जब से दो-तीन चरण के चुनाव हो गए हैं तब से उनको वास्तविकता चल गई है आजकल वह नहीं कहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है. बिहार सहित तमाम राज्यों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.

"पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री वोट पाने के लिए गली-गली में उनका घूमना पड़ रहा है. पटना लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी को कोई चुनौती नहीं." -मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री

पटना साहिब में कोई चुनौती नहीं: उन्होंने अपने बेटे अंसुल अभिजीत के जीतने का भी दावा किया और कहा कि हमारे बेटे अंशुल अभिजीत को कहीं से भी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद सोचे कि उन्हें चुनाव कैसे जीतना है. फिलहाल बिहार सहित कई राज्यों में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. देश की जनता इस बार नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं कर रही है. बीजेपी यह समझ गए हैं कि जनता उनके साथ नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें

'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

'नौकरी के एजेंडे ने पीएम मोदी को रोड पर उतारा' पीएम के रोड शो पर बोले तेजस्वी- 'नौजवानों के सवाल का नहीं है जवाब' - PM MODI ROAD SHOW

क्या हुआ तेरा वादा? लालू ने PM मोदी को दिलायी चीनी मिल से लेकर विशेष राज्य के दर्जे तक की याद - Lalu Yadav Attacks PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.