नई दिल्ली: मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन और एमसीडी अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें एमसीडी अधिकारी के साथ-साथ इस इलाके में फैक्ट्री चलाने वाले फैक्ट्री संचालकों ने हिस्सा लिया. फैक्ट्री संचालन को लेकर बनी दुविधाओं को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें व्यापारियों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा.
बैठक में नई फैक्ट्रियों के संचालकों को फैक्ट्री से जुड़े नियम-कानूनी की जानकारी दी गई. इंडस्ट्रियल इलाके में जितनी भी फैक्ट्रियां हैं उनको फैक्ट्री लाइसेंस और अन्य कामों के लिए एमसीडी की तरफ से लाइसेंस दी जाती है. प्रत्येक वर्ष उस लाइसेंस का नवीनीकरण होता है. एमसीडी अधिकारी ने बताया कि जल्द लाइसेंसों का नवीनीकरण किया जाएगा.
बैठक में शामिल एक फैक्ट्री संचालक ने कहा कि कोरोना के बाद इस तरह की मीटिंग का आयोजन नहीं हो सका था. इस इलाके में हर तरह के व्यापारी हैं, लेकिन सभी के पास फैक्ट्री संचालन के नियमों की पक्की जानकारी नहीं होती. इसलिए बैठक का आयोजन किया गया.
एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि आमतौर पर एमसीडी अधिकारी से बात करने या अकेले मिलने में कई बार झिझक होती है. मन में डर होता है, लेकिन सामूहिक तौर पर इस तरह की मीटिंग के आयोजन में फैक्ट्री मालिक खुलकर अपनी बातों को रख पाते हैं. सवालों को रख पाते हैं और उसका जवाब एमसीडी अधिकारी की तरफ से भी उन्हें खुलकर और विस्तार से मिल पाता है.
यह भी पढ़ें- शाहदरा में कुख्यात लुटेरा और माल खरीदने वाला रिसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद