ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन से की मुलाकात, बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने किया पलटवार - Champai Hemant Soren meeting - CHAMPAI HEMANT SOREN MEETING

Hemant Soren. शनिवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

CHAMPAI HEMANT SOREN MEETING
बीजेपी विधायक सीपी सिंह और कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 4:19 PM IST

रांची: होटवार जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने शनिवार 8 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे. करीब 40 मिनट तक जेल में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान जेल में बंद आलमगीर आलम के मंत्री पद को लेकर भी बातचीत हुई है. इसके अलावे संगठनात्मक कार्यों को लेकर भी दोनों नेताओं में मंत्रणा हुई है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह और कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री के होटवार दौरे पर सियासत शुरू

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के होटवार जेल में हेमंत सोरेन से लगातार की जा रही मुलाकात पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के लगातार होटवार जेल जाकर हेमंत सोरेन से की जा रही मुलाकात की तीखी निंदा की है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चंपाई सोरेन को नाममात्र का मुख्यमंत्री बताते हुए सरकार के कामकाज का संचालन होटवार जेल से होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि जितनी समय होटवार जेल जाने में मुख्यमंत्री व्यतीत करते हैं उतना यदि वे सरकार के कामकाज में लगायेंगे तो राज्य का भला हो जायेगा. इधर, सरकार में शामिल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को यह समझना चाहिए कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने के लिए जाते हैं तो उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके दल में भले ही अध्यक्ष को कोई तरजीह नहीं दिया जाता हो मगर झामुमो में तो ऐसी परंपरा जरूर है. बहरहाल लोकसभा चुनाव परिणाम और सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात किया जाना भलें ही जेएमएम के लिए सामान्य बात हो मगर विपक्ष के लिए आलोचना का मौका जरूर इसके जरिए मिल गया है.

ये भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में की हेमंत सोरेन से मुलाकात, लगाए जा रहे कई तरह के कयास - CM Champai Soren met Hemant Soren

झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा, जेल में हेमंत सोरेन को है खतरा! कल्पना सोरेन का सीधा हमला, स्टेन स्वामी केस का दिया हवाला - Kalpana Soren on Hemant Safety in Jail

रांची: होटवार जेल में बंद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने शनिवार 8 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे. करीब 40 मिनट तक जेल में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान जेल में बंद आलमगीर आलम के मंत्री पद को लेकर भी बातचीत हुई है. इसके अलावे संगठनात्मक कार्यों को लेकर भी दोनों नेताओं में मंत्रणा हुई है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह और कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा (ईटीवी भारत)
मुख्यमंत्री के होटवार दौरे पर सियासत शुरू

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के होटवार जेल में हेमंत सोरेन से लगातार की जा रही मुलाकात पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के लगातार होटवार जेल जाकर हेमंत सोरेन से की जा रही मुलाकात की तीखी निंदा की है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चंपाई सोरेन को नाममात्र का मुख्यमंत्री बताते हुए सरकार के कामकाज का संचालन होटवार जेल से होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि जितनी समय होटवार जेल जाने में मुख्यमंत्री व्यतीत करते हैं उतना यदि वे सरकार के कामकाज में लगायेंगे तो राज्य का भला हो जायेगा. इधर, सरकार में शामिल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को यह समझना चाहिए कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने के लिए जाते हैं तो उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके दल में भले ही अध्यक्ष को कोई तरजीह नहीं दिया जाता हो मगर झामुमो में तो ऐसी परंपरा जरूर है. बहरहाल लोकसभा चुनाव परिणाम और सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात किया जाना भलें ही जेएमएम के लिए सामान्य बात हो मगर विपक्ष के लिए आलोचना का मौका जरूर इसके जरिए मिल गया है.

ये भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में की हेमंत सोरेन से मुलाकात, लगाए जा रहे कई तरह के कयास - CM Champai Soren met Hemant Soren

झारखंड को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा, जेल में हेमंत सोरेन को है खतरा! कल्पना सोरेन का सीधा हमला, स्टेन स्वामी केस का दिया हवाला - Kalpana Soren on Hemant Safety in Jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.