मेरठ/सहारनपुर : जन्माष्टमी का पर्व मेरठ के पुलिस लाइन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएसपी ओर एसपी सिटी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात समेत शासन के अधिकारी भी पहुचे. इस दौरान बच्चों ने सांंस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.
जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस लाइन को बड़े ही मोहक ढंग से सजाया गया था. चारों ओर लाल गुलाबी रंगों के फूल और सुंदर शामियानों से पुलिस लाइन का नजारा बेहद खूबसूरत लग रहा था. मंदिर प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम था. एसएसपी मेरठ विपिन टांडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद भगवान की सुंदर प्रतिमा के आगे सभी ने स्तुति की.
मंदिर के प्रांगण में ही छोटे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर भगवान श्री कृष्ण के जीवन की प्रस्तुतियां दीं. बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों और नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और कंस वध का नाट्य मंचन भी किया. जन्माष्टमी का कार्यक्रम दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चला. जिसमें मेरठ के स्थानीय लोगों ने शिरकत की. इसके अलावा शहरभर के मंदिरों में दिनभर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन और स्तुति की.
सहारनपुर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
तहसील बेहट में श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों में साज सज्जा के बीच भजन कीर्तन के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. कस्बे के मोहल्ला महाजनान में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही. इस दौरान बेहट के प्राचीन शिव मंदिर थाने वाले मंदिर, संजय काॅलोनी के मंदिर से झांकियां भी निकाली गईं. मुजफ्फराबाद के प्राचीन शिवालय और छुटमलपुर के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अनिल सिंघल ने बताया कि मंदिर में हर साल जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सामने आयी दिल को छू लेने वाली तस्वीरें, देखिए