ETV Bharat / state

मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला - MEERUT URINE SCANDAL

Meerut Urine Scandal: पिता बोले, आरोपी खुले घूम रहे थे. जो जेल गया था वह भी जमानत पर है. पुलिस ने इंसाफ नहीं किया.

Etv Bharat
पिछले साल नवंबर में हुआ था मेरठ का पेशाब कांड. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:03 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक साल पहले एक युवक को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा था और उसके ऊपर पेशाब की थी. साथ ही पेशाब पिलाने की भी कोशिश की थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था. सोमवार की रात पीड़ित युवक रितिक की हत्या कर दी गई. उसके परिवार वालों का कहना है कि जिन लड़कों ने पिछले साल उनके बेटे के साथ सरेआम मारपीट की थी और यूरीन पिलाया था, उन्हीं ने उसकी हत्या की है.

बता दें कि पिछले साल दीपावली से पहले रितिक के साथ पेशाब कांड हुआ था. युवकों ने उसके ऊपर पेशाब की थी, मारपीट की थी और अधमरा करके उसे छोड़ दिया था. तब आरोपियों ने ही वीडियो भी बनाई थी और वह वायरल कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी आशीष को जेल भेज दिया था. जबकि बाकी पर कार्रवाई के लिए परिवार वालों ने पुलिस से कई बार गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ.

रितिक के पिता करण सिंह का कहना है कि वर्तमान में आरोपी खुले घूम रहे थे. जो जेल गया था वह भी जमानत पर है. एक साल में दो बार उनके बेटे पर हमला हुआ लेकिन, पुलिस की तरफ से इंसाफ नहीं मिला. रितिक की मां का कहना है कि इस बार तो हद ही कर दी, उनके बेटे की जान चली गई. अब वे जी कर क्या करेंगे. अब घर में दो बेटियां हैं. हमें इंसाफ नहीं मिला.

रितिक के पिता करण सिंह ने बताया कि रात को उसके नंबर से डेढ़ बजे किसी राहुल नाम के लडके ने फोन किया था. उसने कहा था, अंकल जी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ जाओ. हम फौरन वहां पहुंचे तो देखा रितिक का पूरा शरीर नीला पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि यहां मृत अवस्था में ही लाया गया था.

करण सिंह ने बताया कि कल रात को बार-बार उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा. जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था. शरीर देखकर लग रहा है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर सख्त एक्शन नहीं लिया, इसी लिए बेटे के साथ बार-बार बुरा होता रहा और अब तो बेटे की जान ही ले ली.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी ऑफिसर ने बताया था कि जिस वक्त रितिक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, वह मृत अवस्था में था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अब कुछ बताया जाएगा.

एक साल पहले क्या हुआ था: एक साल पहले मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रितिक ने 12वीं पास की थी और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. घटना वाले दिन यानी 13 नवंबर 2023 की रात वह मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में मौसी के घर गया था, वहां उसे राजन मिल गया.

दोनों चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक पार्टी में शामिल होने के लिए चले गए. रात में लौटते समय अजंता कॉलोनी के आशीष, सोमदत्त विहार के रहने वाला मोहित ठाकुर, जेल चुंगी निवासी अवि शर्मा और तीन अन्य ने मारपीट की थी. उसके ऊपर पेशाब किया था. सभी शराब के नशे में थे.

पिता का आरोप था कि उनके बेटे को लाठी- डंडों से बेरहमी से पीटा गया था. गले में बेल्ट बांधकर जानवरों की तरह पीटा था, मुंह में पिस्टल ठूंस दी थी. जागृति विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह पर पेशाब कर दिया था. इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था और अधमरी हालत में बच्चे को छोड़कर चले गए थे.

14 नवंबर 2023 की सुबह रितिक घर पहुंचा था, तो मारपीट की जानकारी दी थी. तब मेडिकल थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने इस आधार पर 16 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.

पेशाब कांड का जब वीडियो वायरल हुआ तो 19 नवंबर को मेडिकल थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार किया था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जिन दोस्तों के साथ की पार्टी उन्हीं ने युवक पर पेशाब कर बनाया वीडियो, हाथ जोड़ने पर भी करते रहे मनमानी

मेरठ: यूपी के मेरठ में एक साल पहले एक युवक को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा था और उसके ऊपर पेशाब की थी. साथ ही पेशाब पिलाने की भी कोशिश की थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था. सोमवार की रात पीड़ित युवक रितिक की हत्या कर दी गई. उसके परिवार वालों का कहना है कि जिन लड़कों ने पिछले साल उनके बेटे के साथ सरेआम मारपीट की थी और यूरीन पिलाया था, उन्हीं ने उसकी हत्या की है.

बता दें कि पिछले साल दीपावली से पहले रितिक के साथ पेशाब कांड हुआ था. युवकों ने उसके ऊपर पेशाब की थी, मारपीट की थी और अधमरा करके उसे छोड़ दिया था. तब आरोपियों ने ही वीडियो भी बनाई थी और वह वायरल कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी आशीष को जेल भेज दिया था. जबकि बाकी पर कार्रवाई के लिए परिवार वालों ने पुलिस से कई बार गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ.

रितिक के पिता करण सिंह का कहना है कि वर्तमान में आरोपी खुले घूम रहे थे. जो जेल गया था वह भी जमानत पर है. एक साल में दो बार उनके बेटे पर हमला हुआ लेकिन, पुलिस की तरफ से इंसाफ नहीं मिला. रितिक की मां का कहना है कि इस बार तो हद ही कर दी, उनके बेटे की जान चली गई. अब वे जी कर क्या करेंगे. अब घर में दो बेटियां हैं. हमें इंसाफ नहीं मिला.

रितिक के पिता करण सिंह ने बताया कि रात को उसके नंबर से डेढ़ बजे किसी राहुल नाम के लडके ने फोन किया था. उसने कहा था, अंकल जी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ जाओ. हम फौरन वहां पहुंचे तो देखा रितिक का पूरा शरीर नीला पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि यहां मृत अवस्था में ही लाया गया था.

करण सिंह ने बताया कि कल रात को बार-बार उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा. जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था. शरीर देखकर लग रहा है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर सख्त एक्शन नहीं लिया, इसी लिए बेटे के साथ बार-बार बुरा होता रहा और अब तो बेटे की जान ही ले ली.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी ऑफिसर ने बताया था कि जिस वक्त रितिक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, वह मृत अवस्था में था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अब कुछ बताया जाएगा.

एक साल पहले क्या हुआ था: एक साल पहले मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रितिक ने 12वीं पास की थी और वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. घटना वाले दिन यानी 13 नवंबर 2023 की रात वह मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में मौसी के घर गया था, वहां उसे राजन मिल गया.

दोनों चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक पार्टी में शामिल होने के लिए चले गए. रात में लौटते समय अजंता कॉलोनी के आशीष, सोमदत्त विहार के रहने वाला मोहित ठाकुर, जेल चुंगी निवासी अवि शर्मा और तीन अन्य ने मारपीट की थी. उसके ऊपर पेशाब किया था. सभी शराब के नशे में थे.

पिता का आरोप था कि उनके बेटे को लाठी- डंडों से बेरहमी से पीटा गया था. गले में बेल्ट बांधकर जानवरों की तरह पीटा था, मुंह में पिस्टल ठूंस दी थी. जागृति विहार के सुनसान इलाके में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह पर पेशाब कर दिया था. इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था और अधमरी हालत में बच्चे को छोड़कर चले गए थे.

14 नवंबर 2023 की सुबह रितिक घर पहुंचा था, तो मारपीट की जानकारी दी थी. तब मेडिकल थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने इस आधार पर 16 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ बलवा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.

पेशाब कांड का जब वीडियो वायरल हुआ तो 19 नवंबर को मेडिकल थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार किया था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः जिन दोस्तों के साथ की पार्टी उन्हीं ने युवक पर पेशाब कर बनाया वीडियो, हाथ जोड़ने पर भी करते रहे मनमानी

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.