ETV Bharat / state

नाबालिग बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, डीएम और एसएसपी को लिखा पत्र - Rape of Minor Daughter in Meerut

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र की एक बालिका (14) ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप (Girl Accused Father of Rape) लगाया है. पीड़िता ने शिकायत संबंधी वीडियो भी बनाया है. इसके अलावा बालिका ने डीएम और एसएसपी को पत्र भी लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 5:26 PM IST

मेरठ : मेरठ की एक 14 वर्षीय बालिका ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. बालिका का आरोप है कि उसका पिता बीते 15 दिन से उसके साथ जबरन दुराचार कर रहा है. बालिका ने डीएम और एसएसपी के नाम पत्र भी लिखा है. इसके अलावा वीडियो बनाकर शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.

मामला जानी थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका ने एक वीडियो बनाया है. इसमें वह अपने पिता पर आरोप लगा रही है कि उसकी मां बीते दिनों लखनऊ गई थीं. इसी बीच एक दिन पिता ने उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर जहर देकर मारने की धमकी दी. इसके बाद से हर रोज उसके साथ पिता दुष्कर्म करता है. मां अभी लखनऊ से नहीं लौटी है.

इंस्पेक्टर जानी प्रजंत त्यागी ने बताया कि बालिका ने अपने पिता पर जो आरोप लगाए हैं, वह बेहद ही गंभीर हैं. इस मामले में बालिका की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बालिका के पिता और मां के संबंध आपस में अच्छे नहीं हैं. दोनों में तनातनी रहती है. इस वजह से मां बीते दिनों मायके चली गई थी. बालिका के दो छोटे भाई-बहन भी हैं. बालिका का कहना है कि वह अपने पिता के पास नहीं रहना चाहती है. मामले की जांच की जा रही है.

इंस्पेक्टर जानी ने बताया कि पिता पर आरोप लगाने वाली बालिका ने अपने घर में किसी को नहीं बताया था. अब उसके द्वारा वीडियो बनाकर अपने पिता पर आरोप लगाए गए हैं. उसने डीएम और एसएसपी के नाम पत्र लिखकर अपने पिता पर आरोप लगते हुए शिकायत की है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने का निर्देश भी दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : नाबालिग पुत्री से दुराचार के बाद हत्या के दोषी पिता को फांसी, 60 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा

Kanpur News : डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आराेपियाें की तलाश जारी

मेरठ : मेरठ की एक 14 वर्षीय बालिका ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया है. बालिका का आरोप है कि उसका पिता बीते 15 दिन से उसके साथ जबरन दुराचार कर रहा है. बालिका ने डीएम और एसएसपी के नाम पत्र भी लिखा है. इसके अलावा वीडियो बनाकर शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.

मामला जानी थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका ने एक वीडियो बनाया है. इसमें वह अपने पिता पर आरोप लगा रही है कि उसकी मां बीते दिनों लखनऊ गई थीं. इसी बीच एक दिन पिता ने उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर जहर देकर मारने की धमकी दी. इसके बाद से हर रोज उसके साथ पिता दुष्कर्म करता है. मां अभी लखनऊ से नहीं लौटी है.

इंस्पेक्टर जानी प्रजंत त्यागी ने बताया कि बालिका ने अपने पिता पर जो आरोप लगाए हैं, वह बेहद ही गंभीर हैं. इस मामले में बालिका की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बालिका के पिता और मां के संबंध आपस में अच्छे नहीं हैं. दोनों में तनातनी रहती है. इस वजह से मां बीते दिनों मायके चली गई थी. बालिका के दो छोटे भाई-बहन भी हैं. बालिका का कहना है कि वह अपने पिता के पास नहीं रहना चाहती है. मामले की जांच की जा रही है.

इंस्पेक्टर जानी ने बताया कि पिता पर आरोप लगाने वाली बालिका ने अपने घर में किसी को नहीं बताया था. अब उसके द्वारा वीडियो बनाकर अपने पिता पर आरोप लगाए गए हैं. उसने डीएम और एसएसपी के नाम पत्र लिखकर अपने पिता पर आरोप लगते हुए शिकायत की है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने का निर्देश भी दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें : नाबालिग पुत्री से दुराचार के बाद हत्या के दोषी पिता को फांसी, 60 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा

Kanpur News : डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आराेपियाें की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.