ETV Bharat / state

होटल में रंगरेलियां मना रहा था पूर्व सैनिक, फिर हुआ कुछ ऐसा - Prostitution in Meerut - PROSTITUTION IN MEERUT

मेरठ में घर से निकला एक पूर्व सैनिक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद बेटे ने गुमशुदगी भी दर्ज करा दी. इसी बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्रवाई के दौरान पूर्व सैनिक होटल में महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया. Prostitution in Meerut

मेरठ में पूर्व सैनिक लापता.
मेरठ में पूर्व सैनिक लापता. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:19 PM IST

मेरठ : घर से सामान लेने के लिए निकला पूर्व सैनिक देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन हलकान हो गए. काफी खोजबीन के बाद बड़े बेटे ने पिता की गुमशुदगी दर्ज करा दी. इसी बीच रविवार को जब पूर्व सैनिक को कोर्ट में पेश किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. बताया गया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने शनिवार रात शोभापुर चौकी के सामने एक होटल में छापे मारी की थी. इस दौरान एएचटीयू ने होटल संचालक व पूर्व सैनिक सहित अन्य पांच युवकों और पांच युवतियों को पकड़ा था.

जानकारी के अनुसार मेरठ के रायल एप्पल होटल में नाबालिगों से देह व्यापार की सूचना पर सीओ दौराला शुचिता सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी अखिलेश गौड़ ने शनिवार रात छापेमारी की थी. इस दौरान होटल के कमरों से पांच युवतियां और होटल संचालक निखिल सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए चार युवकों में बागपत निवासी एक पूर्व सैनिक भी था. पूर्व सैनिक अपने साथ महिला मित्र को लेकर होटल पहुंचा था.

पुलिस के अनुसार पूर्व सैनिक पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रहता है. पूर्व सैनिक के घर नहीं पहुंचने पर उनके बड़े बेटे ने पल्ल्वपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पूर्व सैनिक की आखिरी लोकेशन पुलिस लाइन के पास मिली थी. वहीं एएचटीयू द्वारा एक होटल में कार्रवाई के दौरान पूर्व सैनिक की गिरफ्तारी के बाद मामला खुल गया. पूछताछ में सामने आया कि होटल मैनेजर लड़कियों के फोटो ग्राहकों को भेजता था. कुछ युवक लड़कियों को लेकर आते थे. होटल संचालक उन्हें होटल का कमरे उपलब्ध कराता था. युवकों के लिए होटल संचालक ने ही युवतियों की व्यवस्था की थी. रजिस्टर में सभी की आईडी भी दर्ज थी. इस दौरान पूर्व सैनिक भी गिरफ्तार किया गया था. एएचटीयू ने रविवार को पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को चालान कर न्यायालय में पेश किया था.

मेरठ : घर से सामान लेने के लिए निकला पूर्व सैनिक देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन हलकान हो गए. काफी खोजबीन के बाद बड़े बेटे ने पिता की गुमशुदगी दर्ज करा दी. इसी बीच रविवार को जब पूर्व सैनिक को कोर्ट में पेश किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. बताया गया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने शनिवार रात शोभापुर चौकी के सामने एक होटल में छापे मारी की थी. इस दौरान एएचटीयू ने होटल संचालक व पूर्व सैनिक सहित अन्य पांच युवकों और पांच युवतियों को पकड़ा था.

जानकारी के अनुसार मेरठ के रायल एप्पल होटल में नाबालिगों से देह व्यापार की सूचना पर सीओ दौराला शुचिता सिंह के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी अखिलेश गौड़ ने शनिवार रात छापेमारी की थी. इस दौरान होटल के कमरों से पांच युवतियां और होटल संचालक निखिल सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए चार युवकों में बागपत निवासी एक पूर्व सैनिक भी था. पूर्व सैनिक अपने साथ महिला मित्र को लेकर होटल पहुंचा था.

पुलिस के अनुसार पूर्व सैनिक पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रहता है. पूर्व सैनिक के घर नहीं पहुंचने पर उनके बड़े बेटे ने पल्ल्वपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पूर्व सैनिक की आखिरी लोकेशन पुलिस लाइन के पास मिली थी. वहीं एएचटीयू द्वारा एक होटल में कार्रवाई के दौरान पूर्व सैनिक की गिरफ्तारी के बाद मामला खुल गया. पूछताछ में सामने आया कि होटल मैनेजर लड़कियों के फोटो ग्राहकों को भेजता था. कुछ युवक लड़कियों को लेकर आते थे. होटल संचालक उन्हें होटल का कमरे उपलब्ध कराता था. युवकों के लिए होटल संचालक ने ही युवतियों की व्यवस्था की थी. रजिस्टर में सभी की आईडी भी दर्ज थी. इस दौरान पूर्व सैनिक भी गिरफ्तार किया गया था. एएचटीयू ने रविवार को पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को चालान कर न्यायालय में पेश किया था.

यह भी पढ़ें : मेरठ: पुलिस ने होटल में की छापेमारी, 2 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरठ: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, संचालिका समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.