मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र में रिश्तेदार बनकर पहुंचीं बुर्कानशीं दो महिलाओं ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर एक महिला को बेहोश कर घर से साढ़े 4 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गईं. महिला के बेटे के घर पहुंचने पर जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन लुटेरी बुर्कानशी युवतियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
मामला मेरठ के सरधना के मोहल्ला मंडी चमारन का है. महिला के बेटे समीर पुत्र इमरान का कहना है कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ घर से बाहर किसी काम से गया था. घर पर मां मनव्वर अकेली थीं. इसी दौरान दो युवतियां बुर्का पहनकर घर पहुंचीं और मां को सास की रिश्तेदार होने के झांसा दिया. मां ने रिश्तेदार समझ कर दोनों को घर में बैठाया और तीन कप चाय बनाकर लाईं. इसी दौरान धोखे से किसी युवती ने मां की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. मां के बेहोश होने पर युवतियां घर से जेवर और अलमारी में रखे साढ़े 4 लाख रुपये लूट कर फरार हो गईं.
थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि लूट की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच की है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मेरठ में रिटायर्ड आर्मी मैन के घर लूट, बदमाशों ने वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट की