वैशाली: बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को वोटिंग कराने के लिए 1942 पोलिंग पार्टियों के बीच मतदान सामग्री बांटी गई. उन्हें लेकर जाने वाले वाहनों का लॉगबुक उपलब्ध कराया गया. इसके लिए सभी मतदानकर्मी एमआईटी स्थित डिस्पैच सेंटर में जुटे थे. यहीं से आज मतदानकर्मी ईवीएम व वीवीपैट लेकर बूथों पर जाएंगे. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के तहत जिले के मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू व साहेबगंज तो जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इस क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अन्य पूरी तैयारी के साथ 60 प्रतिशत बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.
कुल 1942 मतदान केंद्र बने: बता दें कि क्षेत्र में कुल 1942 मतदान केंद्र बने हैं. इन बूथों पर 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. क्षेत्र में कुल 18 लाख 68235 वोटर हैं. क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुबत सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने पोलिंग पार्टी व पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. 24 मई को पोलिंग व पुलिस पार्टियों को निर्धारित काउंटर से ईवीएम व वीवीपैट लेकर अपने संबद्ध वाहन से बूथों पर समय से प्रस्थान करने को कहा.
"आयोग के मानक के अनुरूप स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 300 से अधिक माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. 60 प्रतिशत से ज्यादा बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं. उच्च स्तर पर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है." - सुबत सेन, जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम
महिला मतदान केंद्र पर रहेंगी महिला कर्मी: वैशाली लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों का संचालन महिला मतदान कर्मी ही करेंगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इन सभी मतदान केंद्रों के लिए महिला पोलिंग पार्टी का चयन कर शुक्रवार को ईवीएम व वीवी पैट के साथ पहुंचने का निर्देश दिया है.
इन बूथों को महिलाओं के लिए चयनित किया: महिला मतदान केंद्र के रूप में मीनापुर विधानसभा की मतदान केंद्र संख्या 160 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपरना पश्चिम, कांटी की मतदान केंद्र संख्या 43 मध्य विद्यालय कांटी कस्बा, दक्षिण बरूराज विधानसभा की बूथ संख्या 181 मध्य विद्यालय मोतीपुर उत्तर भाग, पारू विधानसभा की बूथ संख्या 30 मध्य विद्यालय पारू कन्या और साहेबगंज विधानसभा की बूथ संख्या 70 मध्य विद्यालय साहेबगंज बालक पूर्वी भाग को चयनित किया गया है.
युवा मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति: इसके साथ ही वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कांटी विधानसभा में एक मतदान केंद्र को यूथ बुध के रूप में चयनित किया गया है. कांटी विधानसभा में बूथ संख्या 40 ऑफिसर्स क्लब कांटी थर्मल कॉलोनी बायां भाग पर मतदान कराने के लिए युवा मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
चुनाव को लेकर मेडिकल टीम गठित: लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष मैडिकल टीम गठित की गई है. सदर अस्पताल और पीएचसी को भी अलर्ट किया गया है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि एंबुलेंस के साथ सभी पीएचसी में विशेष टीम तैनात की गई है. एईएस कंट्रोल के नंबर पर भी सूचना दी और ली जा सकती है.
"मतदान कर्मियों को जरूरत के अनुसार फर्स्ट एड देने के लिए 14 दवाओं का किट तैयार किया गया है. 100 अतिरिक्त किट अलग से तैयार है. बूथवार हेल्थ एक्शन प्लान भी दिया गया है. मतदान के दिन मीनापुर, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया, पारू और कोटी समेत वैशाली लोकसभा में पड़ने वाले सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी खुले रहेंगे. सभी तैनात चिकित्सक और कर्मी अलर्ट रहेंगे." - डॉ अजय कुमार, सिविल सर्जन
इसे भी पढ़े- गोपालगंज चुनाव: मतदान के लिए EVM लेकर मतदानकर्मी हुए रवाना, सुबह 7 बजे डालें जाएंगे वोट