भोपाल : क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 19.4 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई है, जिसकी कीमत दो लाख रुपए है. शरुआती पूछताछ में सामने आया है कि यह तस्कर दिल्ली व हरियाणा से ड्रग्स लाकर भोपाल में बेचते थे. आरोपियों की दिल्ली व हरियाणा के तस्करों से सोशल मीडिया पर बात होती थी. क्राइम ब्रांच ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एमपी नगर में कर रहे थे ग्राहक का इंतजार
भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, '' भोपाल क्राइम ब्रांच को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि एमपी नगर जोन वन के यस बैंक के सामने ग्राउंड में दो लड़के मादक पदार्थ मेफेड्रोन लिए खड़े हैं. दोनों आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया.''
एक आरोपी रतलाम तो दूसरा भोपाल से
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साजिद खान उर्फ किट्टू निवासी जावरा फाटक रतलाम व नवेद अली निवासी सीआई कॉलोनी जहांगीराबाद भोपाल बताए हैं. दोनों आरोपियों से 19.7 ग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा से मेफेड्रोन लाकर भोपाल में बेचते थे. दिल्ली व हरियाणा के तस्करों से उनकी टेलीग्राम पर बात होती थी, फिर वॉट्सऐप पर चैट करने के बाद तीसरा व्यक्ति ड्रग्स उपलब्ध कराता था. जगह के हिसाब से आरोपी दाम तय करते थे.