नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के फतेह नगर वार्ड में दिल्ली का पहला आम आदमी सेवा केंद्र खोला गया. इससे यहां के आसपास की कॉलोनी के लोगों को एमसीडी के विभिन्न कामों के लिए दूर दराज के दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस मौके पर आप पार्षद रमिंदर कौर के साथ-साथ पूर्व विधायक जगदीप सिंह और आप नेता महाबल मिश्रा भी शामिल रहे.
एमसीडी का आम आदमी सेवा केंद्र की शुरुआत हरी नगर विधानसभा के फतेह नगर वार्ड नंबर 100 में किया गया. एमसीडी सेवा केंद्र में एमसीडी से जुड़े सभी कामों को किया जाएगा ताकि आसपास की कॉलोनी के लोगों को कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े. हालांकि इस सेवा केंद्र का उद्घाटन दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को करना था, लेकिन वह नहीं आ पाई तो इसका उद्घाटन वेस्ट दिल्ली के लोकसभा प्रत्याशी महाबल मिश्रा और स्थानीय आप पार्षद रविंद्र कौर ने किया. इस दौरान पूर्व विधायक जगदीप सिंह भी मौजूद थे.
आप पार्षद रविंद्र कौर ने कहा कि उनके वार्ड को परिसीमन के बाद दो हिस्सों में बांटा गया. जिससे जनकपुरी की तरफ वाले हिस्से से लोगों को दूसरी तरफ जहां उनका दफ्तर है वहां आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही एमसीडी से जुड़े किसी भी काम के लिए राजौरी गार्डन जाना पड़ता था. ऐसे में एमसीडी चुनाव के वक्त लोगों ने इन परेशानियों के बारे में उनसे कहा था. तब रामिंदर कौर ने उनसे वादा किया था कि अगर वह जीत कर आई तो लोगों की यह सुविधा उनके घर के पास ही उपलब्ध कराएंगी. इस तरह एमसीडी की रणनीति के तहत लोगों के घरों के पास एमसीडी की सुविधा दी जाने की योजना बनी और इसकी शुरुआत फतेहनगर वार्ड से किया गया है. अब इस इलाके के लोगों की एमसीडी में चाहे प्रॉपर्टी टैक्स हो नाली साफ सफाई या अन्य समस्या हो उसका समाधान इसी केंद्र में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : एमसीडी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं करने को लेकर राजा इकबाल सिंह का AAP पर निशाना
हालांकि इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए इस पहले आम आदमी सेवा केंद्र का उद्घाटन उन्हें ही करना था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा एक बैठक के लिए बुला लिए जाने की वजह से वह नहीं आ पायी. इस दौरान आप नेता महाबल मिश्रा ने कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, लोगों से जो भी वादा करते हैं तो उसे पूरा करते हैं. इन पूरे किए गए वादों से दिल्ली वालों को काफी सुविधाएं मिलती है. इस मौके पर आसपास की आरडब्ल्यूए के साथ-साथ काफी संख्या में आप कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : MCD की बैठक में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा, AAP पार्षद अंकुश नारंग को बर्खास्त करने की मांग