ETV Bharat / state

साउथ जोन में AAP पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, 12 में से BJP ने सात वार्ड कमेटियों पर किया कब्जा, AAP को सिर्फ 5 कमेटी - MCD ZONAL COMMITTEE ELECTION - MCD ZONAL COMMITTEE ELECTION

एमसीडी जोनल कमेटी इलेक्शन
एमसीडी जोनल कमेटी इलेक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड समितियों का चुनाव बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. 12 में से सात वार्ड कमेटियों शाहदरा नार्थ जोन, शाहदरा साउथ जोन, नजफगढ़ जोन, केशवपुरम जोन, सिविल लाइन, सेंट्रल जोन और नरेला पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, AAP के खाते में सिर्फ पांच वार्ड कमेटी सिटी सदर-पहाड़गंज, करोलबाग, रोहिणी जोन, साउथ और शाहदरा वेस्ट जोन आई. बता दें, मेयर के पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार करने के बाद मंगलवार देर रात केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना के निर्देश के बाद एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया. इसके बाद ही बुधवार को चुनाव हो सका.

LIVE FEED

6:25 PM, 4 Sep 2024 (IST)

नरेला जोन में भाजपा ने AAP को हराया

नरेला जोन वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी 12 जोन का चुनाव खत्म हो गया. इसमें भाजपा ने 7 और AAP ने पांच वार्ड कमेटियों पर जीत दर्ज की. नरेला जोन में भाजपा के पवन कुमार (वार्ड नं. 30) अध्यक्ष चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की सुश्री बबीता (वार्ड नं. 31) ने जीत दर्ज की. वहीं, स्थायी समिति के लिए भाजपा की सुश्री अंजू देवी (वार्ड नं. 29) को चुना गया.

6:03 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सेंट्रल जोन में भाजपा की शानदार जीत

सेंट्रल जोन में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. इसके साथ अब भाजपा के पास छह वार्ड कमेटी हो गई है. अब तक के आए 11 वार्ड कमेटियों के रिजल्ट में भाजपा 6 और आम आदमी पार्टी ने 5 वार्ड कमेटियों में जीत दर्ज की है. एक और वार्ड कमेटी का रिजल्ट आना बाकी है. सेंट्रल जोन में

अध्यक्ष पद पर भाजपा की सुश्री सुगंधा (वार्ड नं.178) ने जीत दर्ज की है. वहीं, शरद कपूर (वार्ड नं.146 ) उप अध्यक्ष चुने गए. जबकि, स्थायी समिति के लिए भाजपा के ही राज पाल सिंह (वार्ड नं.174) चुने गए.

5:48 PM, 4 Sep 2024 (IST)

साउथ जोन में AAP की जीत

साउथ जोन में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही शाम साढ़े पांच बजे तक के आए परिणाम में आप और भाजपा का 5-5 वार्ड कमेटियों पर कब्जा हो गया है. दो वार्ड कमेटी का चुनाव अभी बाकी है.

साउथ जोन में खास बात रही कि जोन अध्यक्ष पद पर पर्याप्त संख्या होने के बावजूद AAP ने BJP से टाई किया. यानी AAP के 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए फैसला हुआ. इसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कृष्ण जाखड़ विजय घोषित किए गए. वहीं,

डिप्टी चेयरमैन पद पर कांग्रेस का समर्थन भी AAP को मिल गया और कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई. इसमें राजा बाला टोकस आसानी से चुनाव जीत गईं. लेकिन स्टैंडिंग कमेटी सदस्य में आम आदमी पार्टी को तय संख्या से कम वोट मिले और भाजपा अपनी संख्या से 2 पार्षद ज़्यादा ले आई. जीत के बाद कृष्ण जाखड़ ने कहा कि बड़े बड़े चुनाव में क्रॉस वोटिंग होती है. भाजपा ने दबाव डालकर अपने पक्ष में वोटिंग कराई है. हम सबके चेयरमैन है. कोई भेदभाव नहीं करेंगे.

5:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सिविल लाइन जोन में जीती भाजपा

भाजपा ने सिविल लाइन जोन में शानदार जीत दर्ज की है. अनिल कुमार त्यागी (वार्ड नं. - 06) वार्ड कमेटी के चेयरमैन और सुश्री रेखा (वार्ड नं. - 12) डिप्टी चेयरमैन चुनीं गई हैं. वहीं, स्थायी समिति के लिए राजा इकबाल सिंह (वार्ड नं. -13) चुने गए हैं.

4:07 PM, 4 Sep 2024 (IST)

शाहदरा नार्थ जोन पर भाजपा और वेस्ट जोन पर AAP का कब्जा

शाहदरा नार्थ जोन में भाजपा की जीत हुई है. जबकि, वेस्ट जोन में आम आदमी पार्टी ने कब्ज़ा किया है. वेस्ट जोन से चेयरमैन के पद पर साहिब कुमार, डिप्टी चेयरमैन के पद पर मंजू और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर प्रवीण कुमार ने निर्विरोध जीत हुई है. मतदान से पहले भाजपा ने आंकड़ा कम होने की वजह नॉमिनेशन वापस ले लिया था. वहीं, शाहदरा नार्थ जोन के पद पर चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन रितेश सूजी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर सतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है.

3:12 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दोपहर तीन बजे तक 12 में से सात वार्ड कमेटी का चुनाव और रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें भाजपा और AAP ने चार-चार वार्ड कमेटी पर कब्जा किया है.

बीजेपी ने यहां दर्ज की जीत

  1. शाहदरा नार्थ जोन
  2. शाहदरा साउथ जोन
  3. नजफगढ़ जोन
  4. केशवपुरम जोन

AAP ने यहां दर्ज की जीत

  1. सिटी सदर-पहाड़गंज जोन
  2. करोल बाग
  3. रोहिणी जोन
  4. शाहदरा वेस्ट जोन

1:53 PM, 4 Sep 2024 (IST)

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव LIVE UPDATE

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव LIVE UPDATE

  • शाहदरा साउथ जोन और नजफगढ़ जोन का भी चुनाव संपन्न हो गया. दोनों ही जोन कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है.
  • शाहदरा साउथ जोन से संदीप कपूर चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डिप्टी चेयरमैन पद पर संजीव सिंह और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर नीमा भगत निर्वाचित हुए हैं.
  • संदीप कपूर को 211, संजीव सिंह को 190 और नीमा भगत को 133 वोट मिले.
  • नजफगढ़ जोन में चेयरमैन के पद पर अमित खरखरी, डिप्टी चेयरमैन तिलोत्मा चौधरी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर पूनम भारद्वाज निर्वाचित हुई हैं.
  • अमित खरखरी को 127, तिलोत्मा चौधरी को 130 और पूनम भारद्वाज को 133 वोट मिले.
  • रोहणी जोन पर आप का कब्जाः चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा, डिप्टी चेयरमैन धर्म रक्षक, स्थायी समिति सदस्य पर दौलत राम की जीत हुई है.
  • सुमन अनिल राणा को 22, धर्म रक्षक को 49 और दौलत राम को 44 वोट मिले.
  • केशवपुरम जोनः चेयरमैन पद पर बीजेपी के योगेश वर्मा, डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के सुशील और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर शिखा भारद्वाज जीतीं.
  • योगेश वर्मा को 64, सुशील को 67 और शिखा भारद्वाज को 58 वोट मिले.
  • करोल बाग में आम आदमी पार्टी की जीतः राकेश जोशी, चेयरमैन, ज्योति गौतम डिप्टी चेयरमैन पद पर जीते, सदस्यों में अंकुर नारंग को मिली जीत.
  • राकेश जोशी को 89, ज्योति गौतम को 140 और अंकुर नारंग को 87 वोट मिले.
  • सिटी सदर-पहाड़ गंज जोन से मोहम्मद सादिक चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन पर किरण बाला जीतीं. स्थायी समिति मेंबर पौरदीप सिंह की जीत हुई है.
  • मोहम्मद सादिक को 79, किरण बाला को 77 और पौरदीप सिंह को 74 वोट मिले.
  • डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा, मेयर की शक्तियों को बाईपास किया जा रहा है.

1:50 PM, 4 Sep 2024 (IST)

अधिकारी निरंकुश हो गए थे, अब बदलाव दिखेगा: योगेश वर्मा

केशव पुरम जोन से निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा की तकरीबन 20 महीने की देरी से चुनाव हुआ है. इन महीनों में कमेटी का गठन नहीं होने की वजह से अधिकारी निरंकुश हो गए थे. क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जल भराव की वजह से कई लोगों की जान चली गई. अब कमेटी का गठन हो गया है अब आपके क्षेत्र में बदलाव दिखेगा, भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी नगर निगम में अच्छा काम किया है.

10:49 AM, 4 Sep 2024 (IST)

डिप्टी मेयर ने कहा- मेयर की शक्तियों को किया गया बाईपास

एमसीडी के वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा है कि मेयर की शक्तियों को बाईपास किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम इसे देख रही है. जरूरत पड़ी तो पार्टी इसे लेकर कोर्ट जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त है. वार्ड कमेटी और स्थाई समिति में भी हमारी पार्टी की ही सरकार बनेगी. जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके भी वापस आने की उम्मीद है.

8:32 AM, 4 Sep 2024 (IST)

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की बढ़ीं शक्तियां

MCD कमेटी चुनाव से ठीक पहले केंद्र ने LG वीके सक्सेना की पावर बढ़ा दी है. अब वो आयोग-बोर्ड का गठन और नियुक्तियां भी कर सकेंगे.

7:40 AM, 4 Sep 2024 (IST)

देर रात जारी हुई अधिसूचना

राष्ट्रपति के आदेश के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर अधिसूचना चारी की गई. इसमें कहा गया कि उपराज्यपाल को किसी भी निकाय/बोर्ड/ऑथोरिटी जो जिस नाम से बुलाई जाए, पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड समितियों का चुनाव बुधवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. 12 में से सात वार्ड कमेटियों शाहदरा नार्थ जोन, शाहदरा साउथ जोन, नजफगढ़ जोन, केशवपुरम जोन, सिविल लाइन, सेंट्रल जोन और नरेला पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, AAP के खाते में सिर्फ पांच वार्ड कमेटी सिटी सदर-पहाड़गंज, करोलबाग, रोहिणी जोन, साउथ और शाहदरा वेस्ट जोन आई. बता दें, मेयर के पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार करने के बाद मंगलवार देर रात केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना के निर्देश के बाद एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया. इसके बाद ही बुधवार को चुनाव हो सका.

LIVE FEED

6:25 PM, 4 Sep 2024 (IST)

नरेला जोन में भाजपा ने AAP को हराया

नरेला जोन वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी 12 जोन का चुनाव खत्म हो गया. इसमें भाजपा ने 7 और AAP ने पांच वार्ड कमेटियों पर जीत दर्ज की. नरेला जोन में भाजपा के पवन कुमार (वार्ड नं. 30) अध्यक्ष चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की सुश्री बबीता (वार्ड नं. 31) ने जीत दर्ज की. वहीं, स्थायी समिति के लिए भाजपा की सुश्री अंजू देवी (वार्ड नं. 29) को चुना गया.

6:03 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सेंट्रल जोन में भाजपा की शानदार जीत

सेंट्रल जोन में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. इसके साथ अब भाजपा के पास छह वार्ड कमेटी हो गई है. अब तक के आए 11 वार्ड कमेटियों के रिजल्ट में भाजपा 6 और आम आदमी पार्टी ने 5 वार्ड कमेटियों में जीत दर्ज की है. एक और वार्ड कमेटी का रिजल्ट आना बाकी है. सेंट्रल जोन में

अध्यक्ष पद पर भाजपा की सुश्री सुगंधा (वार्ड नं.178) ने जीत दर्ज की है. वहीं, शरद कपूर (वार्ड नं.146 ) उप अध्यक्ष चुने गए. जबकि, स्थायी समिति के लिए भाजपा के ही राज पाल सिंह (वार्ड नं.174) चुने गए.

5:48 PM, 4 Sep 2024 (IST)

साउथ जोन में AAP की जीत

साउथ जोन में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही शाम साढ़े पांच बजे तक के आए परिणाम में आप और भाजपा का 5-5 वार्ड कमेटियों पर कब्जा हो गया है. दो वार्ड कमेटी का चुनाव अभी बाकी है.

साउथ जोन में खास बात रही कि जोन अध्यक्ष पद पर पर्याप्त संख्या होने के बावजूद AAP ने BJP से टाई किया. यानी AAP के 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए फैसला हुआ. इसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कृष्ण जाखड़ विजय घोषित किए गए. वहीं,

डिप्टी चेयरमैन पद पर कांग्रेस का समर्थन भी AAP को मिल गया और कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई. इसमें राजा बाला टोकस आसानी से चुनाव जीत गईं. लेकिन स्टैंडिंग कमेटी सदस्य में आम आदमी पार्टी को तय संख्या से कम वोट मिले और भाजपा अपनी संख्या से 2 पार्षद ज़्यादा ले आई. जीत के बाद कृष्ण जाखड़ ने कहा कि बड़े बड़े चुनाव में क्रॉस वोटिंग होती है. भाजपा ने दबाव डालकर अपने पक्ष में वोटिंग कराई है. हम सबके चेयरमैन है. कोई भेदभाव नहीं करेंगे.

5:18 PM, 4 Sep 2024 (IST)

सिविल लाइन जोन में जीती भाजपा

भाजपा ने सिविल लाइन जोन में शानदार जीत दर्ज की है. अनिल कुमार त्यागी (वार्ड नं. - 06) वार्ड कमेटी के चेयरमैन और सुश्री रेखा (वार्ड नं. - 12) डिप्टी चेयरमैन चुनीं गई हैं. वहीं, स्थायी समिति के लिए राजा इकबाल सिंह (वार्ड नं. -13) चुने गए हैं.

4:07 PM, 4 Sep 2024 (IST)

शाहदरा नार्थ जोन पर भाजपा और वेस्ट जोन पर AAP का कब्जा

शाहदरा नार्थ जोन में भाजपा की जीत हुई है. जबकि, वेस्ट जोन में आम आदमी पार्टी ने कब्ज़ा किया है. वेस्ट जोन से चेयरमैन के पद पर साहिब कुमार, डिप्टी चेयरमैन के पद पर मंजू और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर प्रवीण कुमार ने निर्विरोध जीत हुई है. मतदान से पहले भाजपा ने आंकड़ा कम होने की वजह नॉमिनेशन वापस ले लिया था. वहीं, शाहदरा नार्थ जोन के पद पर चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन रितेश सूजी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर सतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है.

3:12 PM, 4 Sep 2024 (IST)

दोपहर तीन बजे तक 12 में से सात वार्ड कमेटी का चुनाव और रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें भाजपा और AAP ने चार-चार वार्ड कमेटी पर कब्जा किया है.

बीजेपी ने यहां दर्ज की जीत

  1. शाहदरा नार्थ जोन
  2. शाहदरा साउथ जोन
  3. नजफगढ़ जोन
  4. केशवपुरम जोन

AAP ने यहां दर्ज की जीत

  1. सिटी सदर-पहाड़गंज जोन
  2. करोल बाग
  3. रोहिणी जोन
  4. शाहदरा वेस्ट जोन

1:53 PM, 4 Sep 2024 (IST)

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव LIVE UPDATE

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव LIVE UPDATE

  • शाहदरा साउथ जोन और नजफगढ़ जोन का भी चुनाव संपन्न हो गया. दोनों ही जोन कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है.
  • शाहदरा साउथ जोन से संदीप कपूर चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डिप्टी चेयरमैन पद पर संजीव सिंह और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर नीमा भगत निर्वाचित हुए हैं.
  • संदीप कपूर को 211, संजीव सिंह को 190 और नीमा भगत को 133 वोट मिले.
  • नजफगढ़ जोन में चेयरमैन के पद पर अमित खरखरी, डिप्टी चेयरमैन तिलोत्मा चौधरी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर पूनम भारद्वाज निर्वाचित हुई हैं.
  • अमित खरखरी को 127, तिलोत्मा चौधरी को 130 और पूनम भारद्वाज को 133 वोट मिले.
  • रोहणी जोन पर आप का कब्जाः चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा, डिप्टी चेयरमैन धर्म रक्षक, स्थायी समिति सदस्य पर दौलत राम की जीत हुई है.
  • सुमन अनिल राणा को 22, धर्म रक्षक को 49 और दौलत राम को 44 वोट मिले.
  • केशवपुरम जोनः चेयरमैन पद पर बीजेपी के योगेश वर्मा, डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के सुशील और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर शिखा भारद्वाज जीतीं.
  • योगेश वर्मा को 64, सुशील को 67 और शिखा भारद्वाज को 58 वोट मिले.
  • करोल बाग में आम आदमी पार्टी की जीतः राकेश जोशी, चेयरमैन, ज्योति गौतम डिप्टी चेयरमैन पद पर जीते, सदस्यों में अंकुर नारंग को मिली जीत.
  • राकेश जोशी को 89, ज्योति गौतम को 140 और अंकुर नारंग को 87 वोट मिले.
  • सिटी सदर-पहाड़ गंज जोन से मोहम्मद सादिक चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन पर किरण बाला जीतीं. स्थायी समिति मेंबर पौरदीप सिंह की जीत हुई है.
  • मोहम्मद सादिक को 79, किरण बाला को 77 और पौरदीप सिंह को 74 वोट मिले.
  • डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा, मेयर की शक्तियों को बाईपास किया जा रहा है.

1:50 PM, 4 Sep 2024 (IST)

अधिकारी निरंकुश हो गए थे, अब बदलाव दिखेगा: योगेश वर्मा

केशव पुरम जोन से निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा की तकरीबन 20 महीने की देरी से चुनाव हुआ है. इन महीनों में कमेटी का गठन नहीं होने की वजह से अधिकारी निरंकुश हो गए थे. क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जल भराव की वजह से कई लोगों की जान चली गई. अब कमेटी का गठन हो गया है अब आपके क्षेत्र में बदलाव दिखेगा, भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी नगर निगम में अच्छा काम किया है.

10:49 AM, 4 Sep 2024 (IST)

डिप्टी मेयर ने कहा- मेयर की शक्तियों को किया गया बाईपास

एमसीडी के वार्ड कमेटी के चुनाव को लेकर डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा है कि मेयर की शक्तियों को बाईपास किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की लीगल टीम इसे देख रही है. जरूरत पड़ी तो पार्टी इसे लेकर कोर्ट जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त है. वार्ड कमेटी और स्थाई समिति में भी हमारी पार्टी की ही सरकार बनेगी. जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके भी वापस आने की उम्मीद है.

8:32 AM, 4 Sep 2024 (IST)

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की बढ़ीं शक्तियां

MCD कमेटी चुनाव से ठीक पहले केंद्र ने LG वीके सक्सेना की पावर बढ़ा दी है. अब वो आयोग-बोर्ड का गठन और नियुक्तियां भी कर सकेंगे.

7:40 AM, 4 Sep 2024 (IST)

देर रात जारी हुई अधिसूचना

राष्ट्रपति के आदेश के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर अधिसूचना चारी की गई. इसमें कहा गया कि उपराज्यपाल को किसी भी निकाय/बोर्ड/ऑथोरिटी जो जिस नाम से बुलाई जाए, पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.