नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गाड़ी चलाने वालों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली नगर निगम पार्किंग रेट बढ़ाने की तैयारी में है. सोमवार को होने वाली दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. हालांकि विपक्षी भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. ऐसे में इस प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर सदन की बैठक में हंगामा हो सकता है.
दरअसल, दिल्ली नगर निगम भी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की तर्ज पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू होते ही दिल्ली नगर निगम पार्किंग चार्ज 4 गुना बढ़ा देगी. इस प्रस्ताव के तहत दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को यह अधिकार दिया जा रहा है कि वह सार्वजनिक नोटिस जारी कर ग्रैप दो लागू कर पार्किंग चार्ज 4 गुना करने का आदेश जारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : MCD, NDMC ने बाजार संघों को भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीरों वाला झंडा हटाने का दिया निर्देश
दिल्ली नगर निगम की दलील है कि प्रदूषण को नियंत्रण करने को लेकर किया जा रहे उपाय के मद्देनजर यह प्रस्ताव लाया जा रहा है. हालांकि विपक्षी भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध जताया है. भाजपा पार्षद संदीप कपूर का कहना है कि पार्किंग ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है. दिल्ली का वायु प्रदूषण हमेशा खराब स्तर पर रहता है. ज्यादातर समय में यहां ग्रैप 2 लागू रहता है. ऐसे में दिल्ली वालों से हमेशा चार गुना पार्किंग चार्ज वसूला जाएगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्किंग का ठेका निश्चित राशि लेकर ठेकेदारों को दिया गया है. ऐसे में बढ़ा हुआ पैसा ठेकेदार के ही जेब में जाएगा. संदीप कपूर ने कहा कि सदन में भाजपा इस प्रस्ताव का विरोध करेगी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए दिल्ली के लोगों पर बोझ डाल रही है.
ये भी पढ़ें : मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थाई समिति का पावर सदन को देने की सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, भाजपा ने कही ये बातें