ETV Bharat / state

आगामी मानसून सीजन के मद्देनज़र एमसीडी ने नालों से गाद निकालने का काम किया शुरू - Work on removing silt from drains - WORK ON REMOVING SILT FROM DRAINS

Work on removing silt from drains Begins: आगामी मानसून सीजन के मद्देनज़र एमसीडी ने नालों से गाद निकालने का काम शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आगामी मानसून सीजन की तैयारी के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में गंभीरता से नालों से गाद निकालने और सफाई कार्य शुरू कर दिया है. निगम ने डीसिल्टिंग कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने हेतु व्यापक कार्य योजना तैयार की है. नालों से गाद निकालने का काम पर्याप्त संख्या में उपकरण/मशीनरी और प्रशिक्षित कर्मियों के साथ निर्धारित तरीके से किया जा रहा है.

सभी जोन में गाद निकालने का काम शुरू हो गया है. कुल 452.72 किलोमीटर की लंबाई वाले 695 नालों से गाद हटाने का काम चल रहा है. अब तक, निगम ने सभी जोन में 4 फीट और उससे ऊपर के नालों से 4460.22 मीट्रिक टन गाद सफलतापूर्वक निकाल लिया है. नालों से निकाली गई गाद को लैंडफिल साइट पर भेजा जा रहा है और इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रत्येक जोन में नालों से गाद निकालने और स्लिट हटाने की प्रगति के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

  • मध्य जोन - 856.93 मीट्रिक टन
  • दक्षिण जोन -667.56 मीट्रिक टन
  • पश्चिमी जोन -370 मीट्रिक टन
  • नजफगढ़ जोन -120 मीट्रिक टन
  • शाहदरा (दक्षिण) -875 मीट्रिक टन
  • शाहदरा (उत्तर) - 325 मीट्रिक टन
  • केशवपुरम जोन -118.94 मीट्रिक टन
  • सिटी एसपी जोन - 454.14 मीट्रिक टन
  • करोल बाग जोन -117.45 मीट्रिक टन
  • नरेला जोन -200 मीट्रिक टन
  • रोहिणी जोन -283.5 मीट्रिक टन
  • सिविल लाइन जोन -81.7 मीट्रिक टन

दिल्ली नगर निगम पीडब्ल्यूडी, डी.एस.आई.आई.डी.सी. और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से भी अनुरोध भी करेगा कि वे भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी नालों की सफाई समय से पूर्ण कर लें. सभी नालों के आपस में जुड़े होने के कारण भारी बारिश होने की स्थिति में नागरिकों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. निगम डिसिल्टिंग का कार्य बड़ी कुशलता से कर रहा है और समय से संपूर्ण कार्य सुचारू रूप से पूरा कर लेगा.

ये भी पढ़ें: MCD की बैठक में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा, AAP पार्षद अंकुश नारंग को बर्खास्त करने की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने आगामी मानसून सीजन की तैयारी के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में गंभीरता से नालों से गाद निकालने और सफाई कार्य शुरू कर दिया है. निगम ने डीसिल्टिंग कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने हेतु व्यापक कार्य योजना तैयार की है. नालों से गाद निकालने का काम पर्याप्त संख्या में उपकरण/मशीनरी और प्रशिक्षित कर्मियों के साथ निर्धारित तरीके से किया जा रहा है.

सभी जोन में गाद निकालने का काम शुरू हो गया है. कुल 452.72 किलोमीटर की लंबाई वाले 695 नालों से गाद हटाने का काम चल रहा है. अब तक, निगम ने सभी जोन में 4 फीट और उससे ऊपर के नालों से 4460.22 मीट्रिक टन गाद सफलतापूर्वक निकाल लिया है. नालों से निकाली गई गाद को लैंडफिल साइट पर भेजा जा रहा है और इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रत्येक जोन में नालों से गाद निकालने और स्लिट हटाने की प्रगति के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:

  • मध्य जोन - 856.93 मीट्रिक टन
  • दक्षिण जोन -667.56 मीट्रिक टन
  • पश्चिमी जोन -370 मीट्रिक टन
  • नजफगढ़ जोन -120 मीट्रिक टन
  • शाहदरा (दक्षिण) -875 मीट्रिक टन
  • शाहदरा (उत्तर) - 325 मीट्रिक टन
  • केशवपुरम जोन -118.94 मीट्रिक टन
  • सिटी एसपी जोन - 454.14 मीट्रिक टन
  • करोल बाग जोन -117.45 मीट्रिक टन
  • नरेला जोन -200 मीट्रिक टन
  • रोहिणी जोन -283.5 मीट्रिक टन
  • सिविल लाइन जोन -81.7 मीट्रिक टन

दिल्ली नगर निगम पीडब्ल्यूडी, डी.एस.आई.आई.डी.सी. और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग से भी अनुरोध भी करेगा कि वे भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी नालों की सफाई समय से पूर्ण कर लें. सभी नालों के आपस में जुड़े होने के कारण भारी बारिश होने की स्थिति में नागरिकों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. निगम डिसिल्टिंग का कार्य बड़ी कुशलता से कर रहा है और समय से संपूर्ण कार्य सुचारू रूप से पूरा कर लेगा.

ये भी पढ़ें: MCD की बैठक में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा, AAP पार्षद अंकुश नारंग को बर्खास्त करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.