ETV Bharat / state

MCD ने छठ पूजा घाटों पर चलाया विशेष फॉगिंग अभियान, 1052 स्थानों पर की फॉगिंग

-पूजा के दौरान मच्छरों को रोकने के उद्देश्य से की गई फॉगिंग. -दिल्लीवासियों से की भागेदारी की अपील.

दिल्ली में विशेष फॉगिंग अभियान
दिल्ली में विशेष फॉगिंग अभियान (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा के दौरान मच्छरों की आबादी को रोकने के लिए छठ पूजा घाटों पर फॉगिंग अभियान चलाया. निगम ने अपने सभी 12 क्षेत्रों में छठ पूजा के दौरान 1052 स्थानों पर फॉगिंग की. साथ ही इन स्थानों पर विभिन्न लार्वा रोधी उपाय भी किए. निगम द्वारा छठ घाट आईटीओ, बारापुला नाला सराय काले खां, सिद्धार्थ बस्ती अंबेडकर पार्क, डीडीए पार्क, संगम विहार, छठ घाट लाल मंदिर, गोपाल मंदिर पार्क सुभद्रा कॉलोनी, दर्शन विहार बुराड़ी, त्यागी पूजा घाट सेवा समिति पर अभियान चलाया.

इसके अलावा इब्राहिमपुर छठ घाट, जनता विहार बी ब्लॉक, शनि बाजार रोड झारोदा, चुना भट्टी सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, रामजस पार्क, डीएमएस कॉलोनी शादीपुर, हरियाणा कैनाल, हैदरपुर गांव, एकता कैंप हट्स छठ घाट, सूर्य उपासना पार्क, डाबड़ी, सेक्टर-11 रामलीला ग्राउंड द्वारका, रामलीला ग्राउंड नरेला, राम तालाब अलीपुर, ताऊ बिहारी मार्ग लाडपुर, हर्ष देव पार्क, प्रेम नगर 1, डीडीए ग्राउंड सत्या एन्क्लेव, कृष्णा पार्क सुभाष मोहल्ला, साबोली खेड़ा, डीडीए ग्राउंड शास्त्री पार्क, ताज एन्क्लेव छठ पूजा घाट, डीडीए पार्क खिड़की कॉलोनी, पीटीएस कॉलोनी मालवीय नगर, बसई दारापुर गांव, डी ब्लॉक रघुबीर नगर आदि स्थलों पर फॉगिंग की गई.

दिल्ली नगर निगम ने फॉगिंग अभियान के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया. अभियान के दौरान निगम ने लोगों को मच्छरों के प्रजनन के बारे में जागरूक किया. साथ ही बताया कि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए विभिन्न एंटी लार्वा उपाय और विशेष अभियान मच्छरजनित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने में मदद करेंगे. दिल्ली नगर निगम इस संबंध में नागरिकों की भागीदारी की अपेक्षा भी करता है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम ने छठ पूजा के दौरान मच्छरों की आबादी को रोकने के लिए छठ पूजा घाटों पर फॉगिंग अभियान चलाया. निगम ने अपने सभी 12 क्षेत्रों में छठ पूजा के दौरान 1052 स्थानों पर फॉगिंग की. साथ ही इन स्थानों पर विभिन्न लार्वा रोधी उपाय भी किए. निगम द्वारा छठ घाट आईटीओ, बारापुला नाला सराय काले खां, सिद्धार्थ बस्ती अंबेडकर पार्क, डीडीए पार्क, संगम विहार, छठ घाट लाल मंदिर, गोपाल मंदिर पार्क सुभद्रा कॉलोनी, दर्शन विहार बुराड़ी, त्यागी पूजा घाट सेवा समिति पर अभियान चलाया.

इसके अलावा इब्राहिमपुर छठ घाट, जनता विहार बी ब्लॉक, शनि बाजार रोड झारोदा, चुना भट्टी सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, रामजस पार्क, डीएमएस कॉलोनी शादीपुर, हरियाणा कैनाल, हैदरपुर गांव, एकता कैंप हट्स छठ घाट, सूर्य उपासना पार्क, डाबड़ी, सेक्टर-11 रामलीला ग्राउंड द्वारका, रामलीला ग्राउंड नरेला, राम तालाब अलीपुर, ताऊ बिहारी मार्ग लाडपुर, हर्ष देव पार्क, प्रेम नगर 1, डीडीए ग्राउंड सत्या एन्क्लेव, कृष्णा पार्क सुभाष मोहल्ला, साबोली खेड़ा, डीडीए ग्राउंड शास्त्री पार्क, ताज एन्क्लेव छठ पूजा घाट, डीडीए पार्क खिड़की कॉलोनी, पीटीएस कॉलोनी मालवीय नगर, बसई दारापुर गांव, डी ब्लॉक रघुबीर नगर आदि स्थलों पर फॉगिंग की गई.

दिल्ली नगर निगम ने फॉगिंग अभियान के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया. अभियान के दौरान निगम ने लोगों को मच्छरों के प्रजनन के बारे में जागरूक किया. साथ ही बताया कि मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए विभिन्न एंटी लार्वा उपाय और विशेष अभियान मच्छरजनित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने में मदद करेंगे. दिल्ली नगर निगम इस संबंध में नागरिकों की भागीदारी की अपेक्षा भी करता है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.