ETV Bharat / state

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार, जानिए किस अधिकारी को मिला कौन सा ZONE - MCD Zonal ADDITIONAL COMMISSIONERS - MCD ZONAL ADDITIONAL COMMISSIONERS

MCD ADDITIONAL COMMISSIONER WORK ALLOCATION: दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब एमसीडी में कार्यरत तीन सीन‍ियर आईएएस और डेपुटेशन पर आए 3 स‍िव‍िल सेवा सर्व‍िस के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ी को 2-2 जोन की खास ज‍िम्‍मेदारियां सौंपी गई है.

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां
MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:19 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन के जोनल चेयरमैन, ड‍िप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के ल‍िए 4 स‍ितंबर को हुए चुनाव में बीजेपी को सात, तो आम आदमी पार्टी को 5 वार्डों में जीत हास‍िल हुई. इस चुनाव को कराने की ज‍िम्‍मेदारी पहली बार जोनल ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर्स को बतौर पीठासीन अध‍िकारी दी गई थी. अब इस चुनाव के ठीक 2 द‍िन बाद जहां अध‍िकांश जोनल डीसी का तबादला एक जोन से दूसरे जोन में कर द‍िया गया. वहीं, एमसीडी के एड‍िशनल कम‍िश्‍नर्स को भी इन जोनों में अहम ज‍िम्‍मेदार‍ियां दी गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी क‍िए गए हैं.

एमसीडी में कार्यरत तीन सीन‍ियर आईएएस और डेपुटेशन पर आए तीन स‍िव‍िल सेवा सर्व‍िस के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ी को 2-2 जोन की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है. दिल्ली नगर निगम में एजीएमयूटी कैडर के 2010 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र यादव को साउथ जोन और सेंट्रल जोन का प्रभार दिया गया है. वर्तमान में जितेंद्र यादव बतौर एड‍िशनल कम‍िश्‍नर सेंट्रल एस्टेब्लिशमेंट डिपार्टमेंट के साथ-साथ ओ एंड एम, बिल्डिंग हेड क्वार्टर, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के साथ ई एंड एम, इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट, टाउन प्लानिंग स्क्रीनिंग कमेटी के नोडल ऑफिसर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इज ऑफ डूइंग बिजनेस की मॉनिटरिंग कमेटी के नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

इसी तरह से दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी बतौर एडिशनल कमिश्नर संभाल रहे एजीएमयूटी कैडर के 2011 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. तारीक थॉमस को भी सिटी-सदर पहाड़गंज जोन और करोल बाग जोन का ज‍िम्‍मा सौंपा गया है. इसके अलावा 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के सीनियर अधिकारी आईआरएस अमित कुमार शर्मा को एडिशनल कमिश्नर के तौर पर एडवर्टाइजमेंट, आरपी सेल/पार्किंग, फैक्ट्री लाइसेंसिंग, सीएल एंड ईसी व‍िभागों के साथ-साथ अब वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन का प्रभार भी दिया गया है.

इसी तरह, एजीएमयूटी कैडर की 2013 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी निधि मलिक को एडिशनल कमिश्नर के तौर पर नरेला जोन और रोहिणी जोन का प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वह वेटरनरी सर्विसेज, एजुकेशन, ला लैंड एंड स्टेट, इलेक्शन, कॉरपोरेशन एंड कमेटीज और करप्शन कंप्लेंट सेल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अब उनको दो जोन की भी जिम्मेदारी दी गई है.

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार
MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार (ETV BHARAT)

इसके अतिरिक्त भारत सरकार की एक सिविल सेवा भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के 2007 बैच के सीनियर अधिकारी एडिशनल कमिश्नर पंकज नरेश अग्रवाल को अस्‍पताल प्रशासन, आयुष, प्रेस एवं सूचना, हेडक्वार्टर, प्र‍िंट‍िंग एवं स्‍टेशनरी, जन स्‍वास्‍थ्‍य, भाषा, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर आद‍ि व‍िभागों की जिम्मेदारी संभालते हुए शाहदरा साउथ जोन और शाहदरा नॉर्थ जोन का प्रभार भी दिया गया है. वहीं, भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के सीनियर आईआरएएस 2007 बैच के अधिकारी वीर सिंह यादव को फाइनेंस (सीए-सह-एफए), असेसमेंट एंड कलेक्शन ओर श्रम कल्‍याण व‍िभाग की जिम्मेदारी के साथ केशवपुरम और सिविल लाइन जोन का प्रभाव भी सौंपा गया है.

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार
MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार (ETV BHARAT)

एडिशनल कम‍िश्‍नर के ल‍िंक ऑफ‍िसर हुए तय: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एस्टेब्लिशमेंट-II की तरफ से सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ 7 सितंबर को जारी किए गए इन आदेशों में एडिशनल कमिश्नर लेवल के अधिकारियों के लिंक ऑफि‍सर भी तय कर द‍िए गए हैं. इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है. अगर कोई संबंधि‍त एडिशनल कमिश्नर छुट्टी पर रहते हैं, तो लिंक ऑफि‍सर उस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन के जोनल चेयरमैन, ड‍िप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के ल‍िए 4 स‍ितंबर को हुए चुनाव में बीजेपी को सात, तो आम आदमी पार्टी को 5 वार्डों में जीत हास‍िल हुई. इस चुनाव को कराने की ज‍िम्‍मेदारी पहली बार जोनल ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर्स को बतौर पीठासीन अध‍िकारी दी गई थी. अब इस चुनाव के ठीक 2 द‍िन बाद जहां अध‍िकांश जोनल डीसी का तबादला एक जोन से दूसरे जोन में कर द‍िया गया. वहीं, एमसीडी के एड‍िशनल कम‍िश्‍नर्स को भी इन जोनों में अहम ज‍िम्‍मेदार‍ियां दी गई है. इस संबंध में आदेश भी जारी क‍िए गए हैं.

एमसीडी में कार्यरत तीन सीन‍ियर आईएएस और डेपुटेशन पर आए तीन स‍िव‍िल सेवा सर्व‍िस के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ी को 2-2 जोन की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है. दिल्ली नगर निगम में एजीएमयूटी कैडर के 2010 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र यादव को साउथ जोन और सेंट्रल जोन का प्रभार दिया गया है. वर्तमान में जितेंद्र यादव बतौर एड‍िशनल कम‍िश्‍नर सेंट्रल एस्टेब्लिशमेंट डिपार्टमेंट के साथ-साथ ओ एंड एम, बिल्डिंग हेड क्वार्टर, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के साथ ई एंड एम, इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट, टाउन प्लानिंग स्क्रीनिंग कमेटी के नोडल ऑफिसर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इज ऑफ डूइंग बिजनेस की मॉनिटरिंग कमेटी के नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

इसी तरह से दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी बतौर एडिशनल कमिश्नर संभाल रहे एजीएमयूटी कैडर के 2011 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. तारीक थॉमस को भी सिटी-सदर पहाड़गंज जोन और करोल बाग जोन का ज‍िम्‍मा सौंपा गया है. इसके अलावा 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के सीनियर अधिकारी आईआरएस अमित कुमार शर्मा को एडिशनल कमिश्नर के तौर पर एडवर्टाइजमेंट, आरपी सेल/पार्किंग, फैक्ट्री लाइसेंसिंग, सीएल एंड ईसी व‍िभागों के साथ-साथ अब वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन का प्रभार भी दिया गया है.

इसी तरह, एजीएमयूटी कैडर की 2013 बैच की सीनियर आईएएस अधिकारी निधि मलिक को एडिशनल कमिश्नर के तौर पर नरेला जोन और रोहिणी जोन का प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वह वेटरनरी सर्विसेज, एजुकेशन, ला लैंड एंड स्टेट, इलेक्शन, कॉरपोरेशन एंड कमेटीज और करप्शन कंप्लेंट सेल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अब उनको दो जोन की भी जिम्मेदारी दी गई है.

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार
MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार (ETV BHARAT)

इसके अतिरिक्त भारत सरकार की एक सिविल सेवा भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के 2007 बैच के सीनियर अधिकारी एडिशनल कमिश्नर पंकज नरेश अग्रवाल को अस्‍पताल प्रशासन, आयुष, प्रेस एवं सूचना, हेडक्वार्टर, प्र‍िंट‍िंग एवं स्‍टेशनरी, जन स्‍वास्‍थ्‍य, भाषा, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर आद‍ि व‍िभागों की जिम्मेदारी संभालते हुए शाहदरा साउथ जोन और शाहदरा नॉर्थ जोन का प्रभार भी दिया गया है. वहीं, भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) के सीनियर आईआरएएस 2007 बैच के अधिकारी वीर सिंह यादव को फाइनेंस (सीए-सह-एफए), असेसमेंट एंड कलेक्शन ओर श्रम कल्‍याण व‍िभाग की जिम्मेदारी के साथ केशवपुरम और सिविल लाइन जोन का प्रभाव भी सौंपा गया है.

MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार
MCD के एडिशनल कमिश्नर्स को म‍िली अहम जिम्मेदारियां, जोनल चुनाव के बाद बड़ा फैसला, इन 12 जोनों का भी संभालेंगे प्रभार (ETV BHARAT)

एडिशनल कम‍िश्‍नर के ल‍िंक ऑफ‍िसर हुए तय: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एस्टेब्लिशमेंट-II की तरफ से सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ 7 सितंबर को जारी किए गए इन आदेशों में एडिशनल कमिश्नर लेवल के अधिकारियों के लिंक ऑफि‍सर भी तय कर द‍िए गए हैं. इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है. अगर कोई संबंधि‍त एडिशनल कमिश्नर छुट्टी पर रहते हैं, तो लिंक ऑफि‍सर उस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.