ETV Bharat / state

MCD कम‍िश्‍नर ने एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर, अस‍िस्‍टेंट इंजी‍न‍ियर, जेई समेत 4 अफसरों को किया सस्‍पेंड, जानें क्या है पूरा मामला - MCD commissioner suspended officers

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 3:34 PM IST

एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ब‍िल्‍ड‍िंग व‍िभाग के चार अफसरों को सस्‍पेंड कर दिया है. इनमें ब‍िल्‍ड‍िंग व‍िभाग के एग्‍जीक्‍यूट‍िव इंजीन‍ियर, अस‍िस्‍टेंट इंजी‍न‍ियर व जेई शामिल है.

दिल्ली नगर निगम
दिल्ली नगर निगम (Etv Bharat)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली नगर निगम का पदभार संभालने के बाद अब नवनियुक्त एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं. पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्‍त अफसरों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. कमिश्नर के आदेशों पर करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. माना जा रहा है आने वाले समय में एमसीडी के और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना संभव है.

एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार की ओर से 26 जून को एक आदेश जारी गया है जिसमें दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 बड़े अधिकारियों पर न‍िलंबन कार्रवाई की गई है. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर, जून‍ियर इंजी‍न‍ियर और ऑफिस इंचार्ज प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस संबंध में आदेश की एक कॉपी एड‍िशनल कम‍िश्‍नर (इंजी‍न‍ियर‍िंंग) और करोल बाग जोन के ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर को भी भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: मनीष कुमार गुप्‍ता को केंद्र ने बनाया द‍िल्‍ली का नया होम सेक्रेटरी, जानें उनके बारे में

आदेश के मुताबिक करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार महेंद्रू, अस्सिटेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मीणा, जूनियर इंजीनियर अरनव दत्ता और ऑफिस इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्वनी कुमार को 18 जून को दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह दिल्ली सरकार के गृह विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी और राजस्व विभाग में अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी और मंडल आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको एमसीडी का कमिश्नर नियुक्त किया गया.

इससे पहले एमसीडी कम‍िश्‍नर की जिम्मेदारी लंबे समय से ज्ञानेश भारती संभालते आ रहे थे. तीन दिल्ली नगर निगमों के एकीकरण के बाद पहली बार गृह मंत्रालय के आदेश पर अश्वनी कुमार को साल 2022 में स्‍पेशल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया था. एमसीडी चुनाव के बाद उनको दिल्ली सरकार में भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD में सफाईकर्मी को नियमित करने की आड़ में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, ACB ने दो को रंगे हाथों पकड़ा




नई द‍िल्‍ली: दिल्ली नगर निगम का पदभार संभालने के बाद अब नवनियुक्त एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं. पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्‍त अफसरों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. कमिश्नर के आदेशों पर करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. माना जा रहा है आने वाले समय में एमसीडी के और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना संभव है.

एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार की ओर से 26 जून को एक आदेश जारी गया है जिसमें दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के 4 बड़े अधिकारियों पर न‍िलंबन कार्रवाई की गई है. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट इंजीनियर, जून‍ियर इंजी‍न‍ियर और ऑफिस इंचार्ज प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस संबंध में आदेश की एक कॉपी एड‍िशनल कम‍िश्‍नर (इंजी‍न‍ियर‍िंंग) और करोल बाग जोन के ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर को भी भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: मनीष कुमार गुप्‍ता को केंद्र ने बनाया द‍िल्‍ली का नया होम सेक्रेटरी, जानें उनके बारे में

आदेश के मुताबिक करोल बाग जोन के बिल्डिंग विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुमार महेंद्रू, अस्सिटेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मीणा, जूनियर इंजीनियर अरनव दत्ता और ऑफिस इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अश्वनी कुमार को 18 जून को दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह दिल्ली सरकार के गृह विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी और राजस्व विभाग में अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी और मंडल आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको एमसीडी का कमिश्नर नियुक्त किया गया.

इससे पहले एमसीडी कम‍िश्‍नर की जिम्मेदारी लंबे समय से ज्ञानेश भारती संभालते आ रहे थे. तीन दिल्ली नगर निगमों के एकीकरण के बाद पहली बार गृह मंत्रालय के आदेश पर अश्वनी कुमार को साल 2022 में स्‍पेशल ऑफिसर भी नियुक्त किया गया था. एमसीडी चुनाव के बाद उनको दिल्ली सरकार में भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD में सफाईकर्मी को नियमित करने की आड़ में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, ACB ने दो को रंगे हाथों पकड़ा




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.