नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध 3 ज़ोनो में विशेष अभियान चलाया गया. दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा उत्तरी, नज़फगढ़ और सिविल लाइन ज़ोन में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा आज सामान्य शाखा के नेतृत्व में मेंटेनेंस डिवीजन ने पुलिस बल की सहायता से स्थानीय नागरिकों की लंबित शिकायतों पर कार्रवाई की गई.
इस दौरान सीलमपुर वार्ड संख्या 225 में फ्रूट मार्केट, मंदिर रोड और उसके आसपास स्थानीय दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों द्वारा अनाधिकृत रूप से फुटपाथ पर किए गए लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक के स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी और ट्रक की सहायता से हटाया गया. इस क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आदर्श नगर इलाके में नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के दौरान दिखा भारी आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
इसके अलावा, पशु चिकित्सा सेवा विभाग नजफगढ़ जोन ने आज को नंगली डेयरी कॉलोनी, नंगली वार्ड में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वाले डेयरी मालिकों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की. पशु चिकित्सा विभाग ने मेंटेनेंस विभाग के साथ मिलकर पुलिस बल की सहायता से नंगली डेयरी कॉलोनी में अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया. इसके अलावा सिविल लाइन्स ज़ोन में, आरसीसी स्लैब को ध्वस्त कर दिया गया.साथ ही महिंद्रा पार्क में स्टील के रीएनफोर्समेंट को काट दिया गया और संत नगर एक्सटेंशन और बंगाली कॉलोनी, बुराड़ी से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है.
जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त 8 मोबाइल पंप की व्यवस्था
दिल्ली नगर निगम के क़रोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने मानसून में जल भराव की समस्या से निपटने हेतु क़रोल बाग ज़ोन के अंतर्गत 65 ब्लॉक रोहतक रोड और कीर्ति नगर स्थित 02 पंप हाउस का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के पंप हाउस का भी दौरा किया तथा संबंधित निगम अभियंताओ को पीडब्ल्यूडी के अभियंताओ से उचित समन्वय बनाने के लिए निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त 08 मोबाइल पंप की व्यवस्था की गई ताकि जाल भराव की समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर इनको जलभराव वाले स्थान पर तुरंत भेजा जा सके.