मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसलिए मनेंद्रगढ़ में भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग होगी. मतदान को लेकर जिलेभर में लगातार मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मतदन के प्रति जागरूकता के लिए बैनर का विमोचन किया गया.
कलेक्टर ने किया बैनर का विमोचन: एमसीबी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने शुक्रवार को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए बैनर का विमोचन किया गया. यह बैनर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग बनाई गई है. व्यापारियों और दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अधिक से अधिक मतदान करें, इसलिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
"एमसीबी के चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर बेहतर सहयोग किया था." - डी वेंकट राहुल, कलेक्टर, एमसीबी
"पहले मतदान,फिर दुकान": चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने बताया, "व्यापारियों का पहला धर्म है व्यापार करना. साथ ही राष्ट्रहित और सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी निभाना. इसी के तहत चेंबर के द्वारा बैनर का विमोचन कराया गया है. हमारा नारा है- "पहले मतदान,फिर दुकान". इस बैनर को शहर के विभिन्न दुकानों में लगाया जायेगा. ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें."
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसलिए मनेंद्रगढ़ में भी 7 मई को वोटिंग होगी.