कोटा: नीट यूजी के स्कोर के आधार पर राजस्थान की स्टेट 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग चल रही है. इसके राउंड तीन के काउंसलिंग शेड्यूल को राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी कर दिया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अक्टूबर से शुरू होगा. इसके साथ ही चॉइस फिलिंग 13 अक्टूबर शाम 5:00 होगी. साथ ही 18 अक्टूबर को तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी होगा. इसमें 19 से 23 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिट होंगे. देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में यह साफ किया गया है कि काउंसलिंग राउंड-2 के दौरान कैंडिडेट की सिक्योरिटी राशि जप्त की जा चुकी है, तो काउंसलिंग राउंड-3 में भाग लेने के लिए सिक्योरिटी-राशि दोबारा जमा करनी होगी.
यह रहेगा राउंड 3 का काउंसलिंग का शेड्यूल:
- 8 अक्टूबर को प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी होगी (राउंड 1 के बाद)
- 8 अक्टूबर से काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा
- 10 अक्टूबर शाम 6 बजे तक काउंसलिंग की फीस डिपॉजिट
- 10 अक्टूबर रात 11:55 तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट
- 15 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से ऑफलाइन डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन (दिव्यांग, डिफेंस, पैरामिलिट्री व एनआरआई)
- 9 से 13 अक्टूबर तक सिक्योरिटी डिपाजिट
- 11 से 13 अक्टूबर तक चॉइस फिलिंग होगी
- 13 अक्टूबर शाम 5:00 बजे चॉइस फिलिंग ऑटो लॉक
- 14 अक्टूबर को प्रिंटिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- 18 अक्टूबर को दूसरे राउंड की सीट एलॉटमेंट इनफॉरमेशन ऑनलाइन जारी होगी
- 19 से 23 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकेंगे
- 19 से 22 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक सीट अलॉटमेंट में सफल कैंडीडेट्स को 1 साल की ट्यूशन फीस जमा करनी होगी
- 19 से 23 अक्टूबर सुबह 9:00 से 5:00 तक रिपोर्टिंग व डॉक्यूमेंट सबमिशन