ETV Bharat / state

टाटानगर अचीवर्स कप सीजन 2 के खिताब पर मायुमं स्टील सिटी का कब्जा, विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर किया गया सम्मानित - टाटानगर अचीवर्स कप सीजन 2

Tatanagar Achievers Cup Season 2 cricket tournament. जमशेदपुर में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है. क्रिकेट के फाइनल मैच में मायुमं स्टील सिटी ने सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स को करारी शिकस्त दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-February-2024/jh-eas-01-karim-city-tatanagar-rc-jh10004_06022024082855_0602f_1707188335_1021.jpg
Tatanagar Achievers Cup Season 2
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 1:21 PM IST

जमशेदपुरः कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाइनल मैच सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और मायुमं स्टील सिटी शाखा के बीच खेला गया. जिसमें मायुमं स्टील सिटी ने पांच विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ का सीरीज का खिताब दीपक के नामःफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच स्टील सिटी के दीपक अग्रवाल रहे. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी दीपक अग्रवाल रहे. दीपक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में रोमांच पैदा कर दिया था. वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्ष शारदा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक विकाश अग्रवाल रहे. संदीप अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिशनर ऑफ इन्कम टैक्स शिशिर धमीजा और विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी मौजूद थे.

विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानितः अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें क्रमशः मायुमं टाटानगर अचीवर्स शाखा, मायुमं स्टील सिटी शाखा, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यंग इंडियंस, जेसीआई रॉयल्स, जेवाईसीए 11, जीएसटी डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया था.

टूर्नामेंट को सफल बनाने में इनका रहा सराहनीय योगदानः वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगसिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, शाखा कोषाध्यक्ष आदित्य जजोदिया और खेल संयोजक विजय सोनी सहित अचीवर्स शाखा की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा. इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में समाजसेवी संतोष अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, बिमल रिंगसिया, हर्ष सुल्तानिया, संदीप मुरारका, मानव केडिया, अनिल अग्रवाल, अजय चेतानी, सुरेश शर्मा (लिप्पू), विनोद शर्मा, उमेश खिरवाल आदि ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

जमशेदपुरः कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाइनल मैच सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और मायुमं स्टील सिटी शाखा के बीच खेला गया. जिसमें मायुमं स्टील सिटी ने पांच विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ का सीरीज का खिताब दीपक के नामःफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच स्टील सिटी के दीपक अग्रवाल रहे. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी दीपक अग्रवाल रहे. दीपक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में रोमांच पैदा कर दिया था. वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्ष शारदा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक विकाश अग्रवाल रहे. संदीप अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिशनर ऑफ इन्कम टैक्स शिशिर धमीजा और विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी मौजूद थे.

विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानितः अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें क्रमशः मायुमं टाटानगर अचीवर्स शाखा, मायुमं स्टील सिटी शाखा, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यंग इंडियंस, जेसीआई रॉयल्स, जेवाईसीए 11, जीएसटी डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया था.

टूर्नामेंट को सफल बनाने में इनका रहा सराहनीय योगदानः वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगसिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, शाखा कोषाध्यक्ष आदित्य जजोदिया और खेल संयोजक विजय सोनी सहित अचीवर्स शाखा की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा. इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में समाजसेवी संतोष अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, बिमल रिंगसिया, हर्ष सुल्तानिया, संदीप मुरारका, मानव केडिया, अनिल अग्रवाल, अजय चेतानी, सुरेश शर्मा (लिप्पू), विनोद शर्मा, उमेश खिरवाल आदि ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

ये भी पढ़ें-

द्वितीय हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताः नेशनल गेम्स की तैयारी में जमशेदपुर के घुड़सवार

एआईएफएफ अंडर 17 यूथ लीग 2023-24 की तैयारी जोरों पर, जमशेदपुर एफसी यूथ अंडर 17 टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर की बेटी राज अदिति ने जीता सिल्वर मेडल, आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.