ETV Bharat / state

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में मेयर शैली ओबरॉय ने किया 24 बेड के जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास - maternity center in kotla delhi

Maternity center in kotla Delhi: दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने गुरुवार को कोटला मुबारकपुर मैटरनिटी सेंटर का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि यह करीब डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

maternity center in kotla delhi
maternity center in kotla delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 8:12 PM IST

कोटला मुबारकपुर में जच्चा बच्चा अस्पताल का शिलान्यास

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र कोटला मुबारकपुर इलाके में जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि यह एक 24 बेड का जच्चा बच्चा केंद्र होगा. इस मौके पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती, स्थानीय विधायक मदनलाल और निगम पार्षद अनीता बसोया शामिल रहीं.

मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि यह केंद्र करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसे बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा, जिसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. इससे क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं, विधायक मदनलाल ने कहा कि हमने आठ साल पहले ही इस केंद्र को बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी की गंदी राजनीति के चलते इस केंद्र को नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जीआई सर्जरी की सुविधा ठप, डॉक्टर की कमी से जूझ रहा हॉस्पिटल

उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी मेयर शैली ओबेरॉय ने इस प्रोजेक्ट की फाइल को पास कर कोटला मुबारकपुर में जच्चा बच्चा केंद्र बनाने का संकल्प लिया. इसके बनने के बाद यहां रहने वाली महिलाओं को किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा और वह यहीं पर सभी सुविधाएं ले सकेंगी. वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी में 13 बेड के एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, जो यहां की जनता के लिए नाकाफी है.

यह भी पढ़ें-उत्तर भारत के सबसे बड़े यूनानी चिकित्सा संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, जानिए किन-किन सेवाओं की मिलेगी सुविधा?

कोटला मुबारकपुर में जच्चा बच्चा अस्पताल का शिलान्यास

नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र कोटला मुबारकपुर इलाके में जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि यह एक 24 बेड का जच्चा बच्चा केंद्र होगा. इस मौके पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती, स्थानीय विधायक मदनलाल और निगम पार्षद अनीता बसोया शामिल रहीं.

मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि यह केंद्र करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसे बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा, जिसके बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. इससे क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं, विधायक मदनलाल ने कहा कि हमने आठ साल पहले ही इस केंद्र को बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी की गंदी राजनीति के चलते इस केंद्र को नहीं बना सके.

यह भी पढ़ें-राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जीआई सर्जरी की सुविधा ठप, डॉक्टर की कमी से जूझ रहा हॉस्पिटल

उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी मेयर शैली ओबेरॉय ने इस प्रोजेक्ट की फाइल को पास कर कोटला मुबारकपुर में जच्चा बच्चा केंद्र बनाने का संकल्प लिया. इसके बनने के बाद यहां रहने वाली महिलाओं को किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा और वह यहीं पर सभी सुविधाएं ले सकेंगी. वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी में 13 बेड के एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, जो यहां की जनता के लिए नाकाफी है.

यह भी पढ़ें-उत्तर भारत के सबसे बड़े यूनानी चिकित्सा संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, जानिए किन-किन सेवाओं की मिलेगी सुविधा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.