जयपुर: सिर पर 6 चरी रखकर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने भवई नृत्य किया. मौका था जयपुर समारोह के तहत रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक में आयोजित मयूरी कार्यक्रम का. जहां कॉलेज की छात्राओं ने पश्चिमी राजस्थान का लोकप्रिय नृत्य भवई की प्रस्तुति दी. उनकी कला को देखकर महापौर खुद को रोक नहीं पाई और छात्रों के साथ मंच साझा करते हुए सिर पर 6 चरी रखकर राजस्थानी गीतों पर थिरकी.
दर्शकों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन: रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य करते स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार को जमकर तालियां बटौरी. जयपुर समारोह-2024 के तहत मयूरी इंटर स्कूल, कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां छात्राओं ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक की संस्कृति को नृत्य के जरिए पेश किया. इस दौरान 'श्रीराम स्तुति' पर हुई प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया. तो वहीं 'वन्दे मातरम्' पर छात्रों की ओर से दी गई प्रस्तुति पर दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इसके साथ ही मोनो एक्टिग के जरिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और भगत सिंह के एक्ट ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
खुद को नहीं रोक पाई महापौर: कार्यक्रम में 200 से भी ज्यादा स्कूल, कॉलेज के छात्रों ने मयूरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल और सामूहिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भी खुद को रोक नहीं पाई. पहले ऑडियंस के बीच वह नृत्य की मुद्राएं देने लगी और उसके बाद मंच पर चढ़कर छात्रों के साथ भवई नृत्य किया. इस दौरान महापौर ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. साथ ही बताया कि छात्रों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को मयूरी के मंच पर साकार किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को जोड़कर संस्कृति को जीवन्त बनाए रखने का ये अभिनव प्रयास है. उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय होते रहना चाहिए, ताकि समाज में सकारात्मक सोच और एक नई दिशा मिलती रहे.
पढ़ें: राजस्थानी लोक नृत्यों ने बंधा बूंदी उत्सव में समां - राजस्थानी लोक नृत्य
विजेता कॉलेज: आपको बता दें कि मयूरी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में ग्रुप डांस में महारानी कॉलेज और बियानी कॉलेज संयुक्त रूप से पहले, जयश्री पेरीवाल स्कूल दूसरे जबकि कनोड़िया पीजी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा. इसके साथ ही सोलो डांस में महारानी कॉलेज पहले, डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक (यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान) और बियानी कॉलेज संयुक्त रूप से दूसरे जबकि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा मोनो एक्टिंग में कनोड़िया कॉलेज पहले, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज दूसरे और महारानी कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा.