लखनऊ: सुपरजाइंट्स के गेंदबाज कोच मोर्ने मोर्कल ने लखनऊ टीम के नए उभरते स्पीडस्टर मयंक यादव को लेकर कहा है, कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है. उसके पास तूफानी रफ्तार है. वह लंबी उम्र तक टीम के साथ जुड़ा रह सकता है. अभी खासा युवा है, उसने जो रंग जमाया है, उसका असर निकट भविष्य में देखने को मिलेगा और वह भारतीय टीम में नजर आएगा.
मयंक यादव जल्द बनाएंगे भारतीय टीम में जगह: अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले शनिवार की शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्कल ने कहा, कि मयंक यादव की उम्र अभी केवल 21 साल की है. पिछले सीजन के एक प्रैक्टिस मैच में उसे चोट लग जाने की वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सका था. लेकिन, इस बार उसने अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करता रहेगा. जहां तक मेरा अनुभव कहता है बहुत जल्दी भारतीय टीम में भी जगह बना लेगा.
लखनऊ की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले सत्र के मुकाबले इस बार पिच पर रन बढ़िया बना रहे हैं. अभ्यास मैचो के अलावा अभी पिछले मैच में भी काफी रन स्कोर हुए. इस बार कई और लाल मिट्टी की मिली हुई पिच पर मुकाबला होगा. अभी फिलहाल पीच के बारे में कुछ नहीं कह सकते. लेकिन, उम्मीद करते हैं कि इस पर भी रन बनेंगे.
दीपक हुडा गेंद को कर रहे अच्छा हिट: दीपक हुड्डा के टीम में खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि दीपक हुडा इस समय गेंद को अच्छा हिट कर रहे हैं. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी को भी मौका दिया जा सकता है. नवीन अल्लाह की जगह काइल मायर्स कोठी में जगह देने को लेकर मोर्कल ने कहा, कि फिलहाल इन सारी बातों पर विचार किया जा रहा है. टीम की जैसी जरूरत होगी उस तरह से खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा. लेकिन, हमारा पूरा ध्यान अगला मैच जीतने को लेकर है. हम हर हाल में मुकाबला जीत कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.
रोमांचक मैच हारना निराशाजनक था मगर हम अब जीतेंगे: डेविड मिलर
गुजरात टाइटंस टीम के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच रोमांचक तरीके से हम हार गए. वह निराशाजनक था. लेकिन, पहले भी हम रोमांचक मुकाबले हार कर अगला मुकाबला जीते हैं. इस बार भी हम भले ही हार गए हो, लेकिन लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. डेविड मिलर ने कहा कि हमारी टीम के कई खिलाड़ी 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. बहुत अच्छे कांबिनेशन के साथ हम खेल रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल करेंगे.
लखनऊ में रविवार को सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में T20 मुकाबला खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले से एक दिन पहले शनिवार की शाम डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं. राशिद खान की गेंदबाजी का स्तर उतना ऊंचा न होने को लेकर डेविड मिलर ने कहा, कि वह शानदार गेंदबाज है और कभी-कभी समय साथ नहीं देता. लेकिन, उम्मीद करते हैं कि वह आगे के मैच में हमारे लिए मैच विनर साबित होगा. टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की कमी को लेकर डेविड मिलर ने कहा कि हमारे कई बल्लेबाज 200 के स्ट्राइक रेट से अधिक से बल्लेबाजी कर रहे हैं. केन विलियमसन की टीम से जुड़ने पर हमारा बल्लेबाजी का संतुलन और बेहतर हो गया है.
यह भी पढ़े-डेविड मिलर का सुझाव- मयंक की गेंदों पर सावधानी से शॉट्स लगाओ, या उसके ओवर निपटा लो - David Miller