ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, बिना बर्फबारी माइनस में पहुंचा तापमान, 3 दिसंबर को छूटेगी कंपकंपी - UTTARAKHAND WEATHER NEWS

चारों धामों में माइनस में है न्यूनतम तापमान, 3 दिसंबर को पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड

UTTARAKHAND WEATHER NEWS
उत्तराखंड में ठंड (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 3:26 PM IST

उत्तराखंड: नवंबर का महीना कल यानी शनिवार को खत्म हो जाएगा. रविवार से दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा. चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में इस बार अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. हालांकि ठंड कड़ाके की पड़ रही है. बिना बर्फबारी के ही तापमान अनेक स्थानों पर माइनस में चला गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के किन हिल स्टेशन और चारधाम में कहां कितना तापमान है.

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड: सबसे पहले बात करते हैं भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम की. बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहां देश का प्रथम गांव माणा भी है. चमोली जिला चीन के कब्जे वाले तिब्बत से अपनी सीमा बांटता है. चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद बदरीनाथ धाम में अब सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही तैनात हैं. आम जन यहां इस समय नहीं रहते हैं. प्रथम गांव माणा के लोग भी निचले इलाकों में चले गए हैं.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
बदरीनाथ धाम में भी बहुत ठंड है (File photo- ETV Bharat)

बदरीनाथ का न्यूनतम तापमान माइनस में: बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान मानइस में पहुंच चुका है. आज यानी शुक्रवार 29 नवंबर के न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये -4° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल बदरीनाथ धाम समुद्र तल से 3,133 मीटर (10,279 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए यहां अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक कड़ाके की ठंड पड़ती है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है (File photo- ETV Bharat)

केदारनाथ में 3 दिसंबर को पड़ेगी कड़ाके की ठंड: अब बात करते हैं बाबा के धाम केदारनाथ की. केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3,584 मीटर है. यानी केदारनाथ धाम चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है. केदारनाथ धाम का अधिकतम तापमान आज 7° डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान बदरीनाथ धाम से भी 2 डिग्री सेल्सियस कम यानी -6° सेल्सियस रहा. अभी आने वाले दिसंबर माह की 3 तारीख को तो तापमान और ज्यादा लुढ़केगा. 3 दिसंबर को अधिकतम तापमान भी 3° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
गंगोत्री-यमुनोत्री दोनों धामों में कड़ाके की ठंड है (File photo- ETV Bharat)

गंगोत्री का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री: अब बात करते हैं चारधाम में से एक गंगोत्री की. गंगोत्री धाम में भी चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद आम लोग नहीं रहते हैं. कुछ साधु-संत यहां जरूर रहते हैं. यहां का अधिकतम तापमान अभी 10° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये -3° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,140 मीटर है.

यमुनोत्री में 3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान होगा -9 डिग्री: यमुनोत्री धाम भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ही है. चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद यहां भी सन्नाटा होता है. बस कुछ साधु-संत जो तपस्या करते हैं, वो यहां रह जाते हैं. यमुनोत्री का आज अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस रहा. यमुनोत्री में भी 3 दिसंबर को और ज्यादा ठंड होगी. 3 दिसंबर का अनुमानित तापमान अधिकतम 2° सेल्सियस और न्यूनतम -9° सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

हिल स्टेशन भी कूल-कूल: ये तो था चारधाम का तापमान. अब बात करते हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की. उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थलों में अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है. चाहे मसूरी, धनौल्टी, गैरसैंण हों या फिर कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल, रानीखेत, कौसानी और मुक्तेश्वर हर जगह ठंड है. इन हिल स्टेशन में अधिकतम तापमान जहां 13° से 17° सेल्सियस तक है, वहीं न्यूनतम तापमान 1° से 4° सेल्सियस तक है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
पहाड़ों की रानी मसूरी कूल है (File photo- ETV Bharat)

मसूरी का न्यूनतम तापमान शून्य: हिल स्टेशन में सबसे पहले पहाड़ों की रानी मसूरी के तापमान की बात करते हैं. मसूरी का आज अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 0° सेल्सियस है. अगर माइनस तापमान का मजा लेना चाहते हैं तो 3 दिसंबर को मसूरी पहुंच जाइए. 3 दिसंबर को मसूरी का अधिकतम तापमान जहां 12° सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार-1° सेल्सियस तक गिरेगा.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
धनौल्टी को बर्फबारी का इंतजार है (File photo- ETV Bharat)

धनौल्टी में पड़ने वाली है बर्फ: टिहरी जिले के पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है. हालांकि यहां भी अभी तक बर्फ नहीं पड़ी है, लेकिन आज यहां का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा. बस बर्फ पड़ने की ही देरी है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
चोपता रुद्रप्रयाग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है (File photo- ETV Bharat)

चोपता में धीरे-धीरे गिर रहा तापमान: रुद्रप्रयाग जिले में स्थित सुंदर पर्यटक स्थल चोपता समुद्र तल से 2,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां होने वाली बर्फबारी पर्यटकों को यहां खींच लाती है. जब बर्फ नहीं गिरती तब भी पर्यटक चोपता घूमने आते हैं. आज चोपता का अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस था.

गैरसैंण का मौसम बुला रहा है: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में चमोली जिले में सुंदर पर्यटक स्थल गैरसैंण स्थित है. गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है. यहां से करीब 14 किलोमीटर दूर भराड़ीसैंण में उत्तराखंड का विधानसभा भवन है. गैरसैंण से रानीखेत का सुंदर नजारा दिखाई देता है. खासकर रात में जब रानीखेत बिजली की रोशनी में नहाता है तो गैरसैंण से लाइट जुगनू की तरह दिखती है. आज गैरसैंण का अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस रहा.

नैनीताल में एसी जैसी फीलिंग: उत्तराखंड के कुमाऊं में भी अनेक पर्यटक स्थल हैं जो पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं. इनमें सरोवर नगरी नैनीताल प्रमुख है. नैनीताल की आबोहवा और नैनीझील में बोटिंग का आकर्षण पर्यटकों को यहां खींच लाता है. आज नैनीताल का अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस था. ऐसे मौसम में सरोवर नगरी की सैर का अलग ही मजा है.

मुक्तेश्वर का मजा ही निराला है: नैनीताल जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर भी इस समय पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. वीकेंड पर लोग यहां जरूर पहुंच रहे हैं. आज मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा.

UTTARAKHAND WEATHER NEWS
रानीखेत से हिमालय की चोटियां दिखती हैं (File photo- ETV Bharat)

रानीखेत से हिमालय को निहारें: अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण अंग्रेजों का भी पसंदीदा स्थान रहा है. यहां कुमाऊं रेजिमेंट का हेड क्वार्टर है तो गोल्फ कोर्स यहां की शान है. रानीखेत से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां साफ दिखाई देती हैं. रानीखेत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के लॉन से हिमालय को निहारना अलग ही आनंद देता है. आज रानीखेत का अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान बर्फ जमने से सिर्फ थोड़ा ऊपर 1° सेल्सियस रहा.

कौसानी में 1,890 मीटर की ऊंचाई पर ठंड का आनंद: कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यहां से हिमालय की चोटियां और स्पष्ट दिखाई देती हैं. कौसानी समुद्र तल से 1,890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का आज का अधिकतम तापमान 17°सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस रहा. प्रकृति प्रेमियों के लिए कौसानी घूमने का ये आदर्श मौसम है.
ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड: नवंबर का महीना कल यानी शनिवार को खत्म हो जाएगा. रविवार से दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा. चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में इस बार अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है. हालांकि ठंड कड़ाके की पड़ रही है. बिना बर्फबारी के ही तापमान अनेक स्थानों पर माइनस में चला गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के किन हिल स्टेशन और चारधाम में कहां कितना तापमान है.

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड: सबसे पहले बात करते हैं भू वैकुंठ बदरीनाथ धाम की. बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहां देश का प्रथम गांव माणा भी है. चमोली जिला चीन के कब्जे वाले तिब्बत से अपनी सीमा बांटता है. चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद बदरीनाथ धाम में अब सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही तैनात हैं. आम जन यहां इस समय नहीं रहते हैं. प्रथम गांव माणा के लोग भी निचले इलाकों में चले गए हैं.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
बदरीनाथ धाम में भी बहुत ठंड है (File photo- ETV Bharat)

बदरीनाथ का न्यूनतम तापमान माइनस में: बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान मानइस में पहुंच चुका है. आज यानी शुक्रवार 29 नवंबर के न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये -4° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दरअसल बदरीनाथ धाम समुद्र तल से 3,133 मीटर (10,279 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए यहां अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक कड़ाके की ठंड पड़ती है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है (File photo- ETV Bharat)

केदारनाथ में 3 दिसंबर को पड़ेगी कड़ाके की ठंड: अब बात करते हैं बाबा के धाम केदारनाथ की. केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3,584 मीटर है. यानी केदारनाथ धाम चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है. केदारनाथ धाम का अधिकतम तापमान आज 7° डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान बदरीनाथ धाम से भी 2 डिग्री सेल्सियस कम यानी -6° सेल्सियस रहा. अभी आने वाले दिसंबर माह की 3 तारीख को तो तापमान और ज्यादा लुढ़केगा. 3 दिसंबर को अधिकतम तापमान भी 3° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
गंगोत्री-यमुनोत्री दोनों धामों में कड़ाके की ठंड है (File photo- ETV Bharat)

गंगोत्री का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री: अब बात करते हैं चारधाम में से एक गंगोत्री की. गंगोत्री धाम में भी चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद आम लोग नहीं रहते हैं. कुछ साधु-संत यहां जरूर रहते हैं. यहां का अधिकतम तापमान अभी 10° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये -3° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,140 मीटर है.

यमुनोत्री में 3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान होगा -9 डिग्री: यमुनोत्री धाम भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ही है. चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद यहां भी सन्नाटा होता है. बस कुछ साधु-संत जो तपस्या करते हैं, वो यहां रह जाते हैं. यमुनोत्री का आज अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस रहा. यमुनोत्री में भी 3 दिसंबर को और ज्यादा ठंड होगी. 3 दिसंबर का अनुमानित तापमान अधिकतम 2° सेल्सियस और न्यूनतम -9° सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

हिल स्टेशन भी कूल-कूल: ये तो था चारधाम का तापमान. अब बात करते हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की. उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थलों में अच्छी-खासी ठंड पड़ रही है. चाहे मसूरी, धनौल्टी, गैरसैंण हों या फिर कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल, रानीखेत, कौसानी और मुक्तेश्वर हर जगह ठंड है. इन हिल स्टेशन में अधिकतम तापमान जहां 13° से 17° सेल्सियस तक है, वहीं न्यूनतम तापमान 1° से 4° सेल्सियस तक है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
पहाड़ों की रानी मसूरी कूल है (File photo- ETV Bharat)

मसूरी का न्यूनतम तापमान शून्य: हिल स्टेशन में सबसे पहले पहाड़ों की रानी मसूरी के तापमान की बात करते हैं. मसूरी का आज अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 0° सेल्सियस है. अगर माइनस तापमान का मजा लेना चाहते हैं तो 3 दिसंबर को मसूरी पहुंच जाइए. 3 दिसंबर को मसूरी का अधिकतम तापमान जहां 12° सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार-1° सेल्सियस तक गिरेगा.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
धनौल्टी को बर्फबारी का इंतजार है (File photo- ETV Bharat)

धनौल्टी में पड़ने वाली है बर्फ: टिहरी जिले के पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है. हालांकि यहां भी अभी तक बर्फ नहीं पड़ी है, लेकिन आज यहां का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा. बस बर्फ पड़ने की ही देरी है.

UTTARAKHAND WINTER TEMPERATURE
चोपता रुद्रप्रयाग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है (File photo- ETV Bharat)

चोपता में धीरे-धीरे गिर रहा तापमान: रुद्रप्रयाग जिले में स्थित सुंदर पर्यटक स्थल चोपता समुद्र तल से 2,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां होने वाली बर्फबारी पर्यटकों को यहां खींच लाती है. जब बर्फ नहीं गिरती तब भी पर्यटक चोपता घूमने आते हैं. आज चोपता का अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस था.

गैरसैंण का मौसम बुला रहा है: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में चमोली जिले में सुंदर पर्यटक स्थल गैरसैंण स्थित है. गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है. यहां से करीब 14 किलोमीटर दूर भराड़ीसैंण में उत्तराखंड का विधानसभा भवन है. गैरसैंण से रानीखेत का सुंदर नजारा दिखाई देता है. खासकर रात में जब रानीखेत बिजली की रोशनी में नहाता है तो गैरसैंण से लाइट जुगनू की तरह दिखती है. आज गैरसैंण का अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस रहा.

नैनीताल में एसी जैसी फीलिंग: उत्तराखंड के कुमाऊं में भी अनेक पर्यटक स्थल हैं जो पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं. इनमें सरोवर नगरी नैनीताल प्रमुख है. नैनीताल की आबोहवा और नैनीझील में बोटिंग का आकर्षण पर्यटकों को यहां खींच लाता है. आज नैनीताल का अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 4° सेल्सियस था. ऐसे मौसम में सरोवर नगरी की सैर का अलग ही मजा है.

मुक्तेश्वर का मजा ही निराला है: नैनीताल जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर भी इस समय पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. वीकेंड पर लोग यहां जरूर पहुंच रहे हैं. आज मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा.

UTTARAKHAND WEATHER NEWS
रानीखेत से हिमालय की चोटियां दिखती हैं (File photo- ETV Bharat)

रानीखेत से हिमालय को निहारें: अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण अंग्रेजों का भी पसंदीदा स्थान रहा है. यहां कुमाऊं रेजिमेंट का हेड क्वार्टर है तो गोल्फ कोर्स यहां की शान है. रानीखेत से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां साफ दिखाई देती हैं. रानीखेत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के लॉन से हिमालय को निहारना अलग ही आनंद देता है. आज रानीखेत का अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान बर्फ जमने से सिर्फ थोड़ा ऊपर 1° सेल्सियस रहा.

कौसानी में 1,890 मीटर की ऊंचाई पर ठंड का आनंद: कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यहां से हिमालय की चोटियां और स्पष्ट दिखाई देती हैं. कौसानी समुद्र तल से 1,890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का आज का अधिकतम तापमान 17°सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस रहा. प्रकृति प्रेमियों के लिए कौसानी घूमने का ये आदर्श मौसम है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 29, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.