ETV Bharat / state

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील- इस्लाम में शराब हराम, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध से दूर रहें मुसलमान - Maulana Shahabuddin Razvi appeal - MAULANA SHAHABUDDIN RAZVI APPEAL

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में मुसलमान शामिल न हों. क्योंकि शराब इस्लाम में हराम है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:55 AM IST

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील की है.

बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में मुसलमान शामिल न हों. क्योंकि शराब इस्लाम में हराम है. शराब का काम करने वाले या उससे संबंधित लोगों का सहयोग करने को भी हराम करार दिया है.

अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसके बाद उनके समर्थन में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी को लेकर बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी करते हुए मुसलमानों से अपील की है.

क्या कहा है अपील में

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में शामिल न हों, क्योंकि केजरीवाल को शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब इस्लाम में हराम है. शराब बेचना-खरीदना, उसका इस्तेमाल करना और उससे संबंधित काम करना भी इस्लाम में हराम करार दिया गया है. उसकी मदद करना भी नाजायज है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपना बयान में कहा है कि केजरीवाल के समर्थन में मुसलमान टोपी लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका समर्थन न करें और उससे दूर रहें.

रमजान का महीना इबादत के लिए

मौलाना ने कहा कि ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है. ये महीना खुदा की इबादत के लिए है, इसलिए किसी तरह के धरना प्रदर्शन से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगे रहें. पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें और अपने परिवार पर ध्यान दें. ये धरना-प्रदर्शन स्वार्थी व राजनीतिक होते हैं, इससे मुसलमानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें : छह दिन की ED रिमांड पर गए अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार, वैश्य समाज बोला-कानून को काम करने दें - Arvind Kejriwal News

यह भी पढ़ें : 'आखिरकार शराब घोटाले का मास्टर माइंड कानून की हिरासत में है' - Smriti Irani On Liquor Scam

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील की है.

बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में मुसलमान शामिल न हों. क्योंकि शराब इस्लाम में हराम है. शराब का काम करने वाले या उससे संबंधित लोगों का सहयोग करने को भी हराम करार दिया है.

अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उसके बाद उनके समर्थन में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी को लेकर बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी करते हुए मुसलमानों से अपील की है.

क्या कहा है अपील में

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में शामिल न हों, क्योंकि केजरीवाल को शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शराब इस्लाम में हराम है. शराब बेचना-खरीदना, उसका इस्तेमाल करना और उससे संबंधित काम करना भी इस्लाम में हराम करार दिया गया है. उसकी मदद करना भी नाजायज है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपना बयान में कहा है कि केजरीवाल के समर्थन में मुसलमान टोपी लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका समर्थन न करें और उससे दूर रहें.

रमजान का महीना इबादत के लिए

मौलाना ने कहा कि ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है. ये महीना खुदा की इबादत के लिए है, इसलिए किसी तरह के धरना प्रदर्शन से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगे रहें. पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें और अपने परिवार पर ध्यान दें. ये धरना-प्रदर्शन स्वार्थी व राजनीतिक होते हैं, इससे मुसलमानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें : छह दिन की ED रिमांड पर गए अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार, वैश्य समाज बोला-कानून को काम करने दें - Arvind Kejriwal News

यह भी पढ़ें : 'आखिरकार शराब घोटाले का मास्टर माइंड कानून की हिरासत में है' - Smriti Irani On Liquor Scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.