जहानाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. कई छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. जहानाबाद के एक छात्र अजीत कुमार ने बिहार में चौथा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सुखदेव प्रसाद वर्मा हाई स्कूल से पढ़ने वाले अजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 485 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है.
किसान परिवार से आता है अजीतः रिजल्ट जारी होने के बाद जब पता चला कि पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ईटीवी से बात करते हुए उसने कहा कि मेरे पिताजी एक किसान है जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिता विनय यादव ने बताया कि अजीत कुमार शुरू से ही मेहनती लड़का था मुझे खेती में भी कभी-कभी मदद करता था और पढ़ाई में भी लगा रहता था.
"इस मुकाम को हासिल करने के पीछे मेरे शिक्षक व मेरे परिवार माता-पिता का काफी सहयोग रहा. मैं यूपीएससी परीक्षा पास कर अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैं गरीब परिवार का हूं इसलिए ऊंचे पद पाकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं." -अजीत कुमार, मैट्रिक टॉपर
बेटे की सफलता पर खुशी: गांव के लोगों व इसके परिवार को यह सूचना मिली कि अजीत बिहार में चौथा स्थान लाया है. खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लोग बधाई देने के लिए घर पहुंचने लगे. अजीत कुमार दो भाई और एक बहन है. अजीत की मां नगीना देवी ने बताया कि जब भी मौका मिलता था यह पढ़ाई करता था. हम लोगों को भरोसा था कि कुछ अच्छा करेगा. पिता ने बेटे की सफलता पर खुशी जतायी है.
"मेरे बेटे ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. काफी अच्छा लग रहा है. आगे पढ़ाई इसके अनुसार कराएंगे. हम किसान हैं इसलिए खेती में भी मदद करता था और पढ़ाई भी करता था." -विनय यादव, पिता
यह भी पढ़ेंः बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी छात्र सफल घोषित, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर - Matric Result 2024