मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा के फरह क्षेत्र में 6 गांव के लोग जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से बीमार हो गए. पकौड़ी खाने के बाद लोगों को उल्टी, चक्कर और घबराहट की शिकायत होने लगी. इस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ लोगों को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज एवं मथुरा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के अवसर पर कई गांव के बच्चे महिलाएं और पुरुष उपवास पर थे. जब उपवास के दौरान उन्होंने कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाई तो वह सभी बीमार हो गए. स्वास्थ्य विभाग मथुरा के अनुसार सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी जसवंत यादव ने बताया कि यह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं, जिसमें कुछ बच्चे हैं कुछ महिलाएं हैं और कुछ पुरुष है. इन्होंने कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाई थी. लगभग 7 से 8 छोटे बच्चे हैं. बाकी महिला और पुरुष है. कुल 55 मरीज हमारे यहां आए हैं, जिनमें से 15 लोगों को जिला अस्पताल मथुरा रेफर कर दिया गया.
छह लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर किया गया है. 11 लोगों को वृंदावन के लिए भेजा गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर थी उन लोगों को रेफर कर दिया गया है. बाकी के लोगों का यहां पर इलाज हुआ है. कुछ स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और कुछ लोग यहां भर्ती हैं. यहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडीम और अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया है. फिलहाल हमारे यहां आठ मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में किशोरी से गैंगरेप, घर के पास से उठा ले गए थे आरोपी, जबरन पिलाई शराब, तीन गिरफ्तार