ETV Bharat / state

बूंदी में मामा ने किया भांजी से दुष्कर्म, नाबालिग हुई गर्भवती, पेट दर्द होने पर हुआ घटना का खुलासा - नाबालिग हुई गर्भवती

बूंदी में मामा ने भांजी के साथ दुष्कर्म किया. घटना का पता तब चला जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में चिकित्सकों ने उसे गर्भवती पाया.

Maternal Uncle Raped Minor in Bundi
Maternal Uncle Raped Minor in Bundi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 9:57 AM IST

बूंदी. जिले के हिण्डोली उपखण्ड के बसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां मामा ने 14 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया. पेट दर्द होने पर बूंदी चिकित्सक को दिखाने पर नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामा ने दुष्कर्म कर दी धमकी : पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग अपने मामा के पास एक वर्ष से रह रही थी. इस दौरान मामा ने घर पर अकेला देखकर भांजी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को इस बारे में नहीं बताने के लिए धमकाया. शुक्रवार को नाबालिग को पेट दर्द और रक्तस्त्राव की शिकायत हुई. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे बूंदी अस्पताल लाए.

पढ़ें. घर से शौच के लिए निकली नाबालिग का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने किया दस्तयाब

पढ़ें. रिश्तेदार ने किया 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ने पर जोधपुर रेफर

जांच पर गर्भवती मिली नाबालिग : यहां चिकित्सक ने जांच में नाबालिग को गर्भवती पाया, ये सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए. उन्होंने इस मामले की सूचना बसोली थाने में दी. सूचना पर बसोली थाना प्रभारी घनश्याम चौधरी मौके पर पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल करवाया. पुलिस ने पीड़ित के बयान लेकर आरोपी मामा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बूंदी. जिले के हिण्डोली उपखण्ड के बसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां मामा ने 14 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया. पेट दर्द होने पर बूंदी चिकित्सक को दिखाने पर नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामा ने दुष्कर्म कर दी धमकी : पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग अपने मामा के पास एक वर्ष से रह रही थी. इस दौरान मामा ने घर पर अकेला देखकर भांजी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को इस बारे में नहीं बताने के लिए धमकाया. शुक्रवार को नाबालिग को पेट दर्द और रक्तस्त्राव की शिकायत हुई. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे बूंदी अस्पताल लाए.

पढ़ें. घर से शौच के लिए निकली नाबालिग का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने किया दस्तयाब

पढ़ें. रिश्तेदार ने किया 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ने पर जोधपुर रेफर

जांच पर गर्भवती मिली नाबालिग : यहां चिकित्सक ने जांच में नाबालिग को गर्भवती पाया, ये सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए. उन्होंने इस मामले की सूचना बसोली थाने में दी. सूचना पर बसोली थाना प्रभारी घनश्याम चौधरी मौके पर पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल करवाया. पुलिस ने पीड़ित के बयान लेकर आरोपी मामा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.