ETV Bharat / state

कार पार्किग में भीषण आग लगने से कई वाहन जलकर खाक, फायर कर्मियों ने सूझबूझ से बचाई लोगों की जान - Massive fire broke out in Badarpur

Fire breaks out In Badarpur Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके के एक चार मंजिला इमारत के पार्किंग में भीषण आग लग गई. जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस अगलगी में कई गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई. वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग में कार और स्कूटी जलकर राख
आग में कार और स्कूटी जलकर राख (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. यह आग बदरपुर इलाके के एक चार मंजिला इमारत के पार्किंग में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. जिसमें कार और स्कूटी जलकर राख हो गई. आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए और समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "यह हादसा बदरपुर इलाके के धरमवीर मार्केट के पास स्थित गली नंबर एक में हुई थी. जिस मकान के पार्किंग में आग लगी थी, वह चार मंजिला है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला, कई घंटे लगा रहा जाम

अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्टेशन ऑफिसर फूल सिंह की देखरेख में 15 फायर कर्मियों की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया. पार्किंग में तीन कार और एक स्कूटी आग की चपेट में आ गई. आग कैसे लगी इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आग लगने के सही कारण का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें- शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

नई दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. यह आग बदरपुर इलाके के एक चार मंजिला इमारत के पार्किंग में लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. जिसमें कार और स्कूटी जलकर राख हो गई. आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए और समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "यह हादसा बदरपुर इलाके के धरमवीर मार्केट के पास स्थित गली नंबर एक में हुई थी. जिस मकान के पार्किंग में आग लगी थी, वह चार मंजिला है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला, कई घंटे लगा रहा जाम

अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्टेशन ऑफिसर फूल सिंह की देखरेख में 15 फायर कर्मियों की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया. पार्किंग में तीन कार और एक स्कूटी आग की चपेट में आ गई. आग कैसे लगी इसके कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आग लगने के सही कारण का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें- शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.