ETV Bharat / state

भीषण आग की चपेट में केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के जंगल, खतरे में मखमली बुग्याल - Fire in Kedarnath forest

Fire in Forest of Kedarnath Wildlife Sanctuary केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गए हैं. आग के कारण वन जीव जन्तुओं के जीवन पर संकट मंडराने लगा है. आग अब धीरे-धीरे मखमली बुग्यालों तक पहुंचने लगी है. केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है.

Fire in Forest of Kedarnath
केदारनाथ के जंगलों में आग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 9:34 PM IST

भीषण आग की चपेट में केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के जंगल.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट क्षेत्र में लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गए हैं. जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो रही है. साथ ही वन्य जीव-जंतुओं के जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यदि समय पर जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग विकराल रूप धारण कर सकती है, इससे पहाड़ी पर लगी आग सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंच सकती है. केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाटा क्षेत्र के सामने स्थित पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गये हैं. केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट के जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो रही है तथा जंगलों में जीवन यापन करने वाले अनेक प्रजाति के जीव जन्तुओं के जीवन पर संकट के बादल मंड़राने लगे हैं. कालीमठ बीट के लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया तो भीषण आग पहाड़ी के दूसरी छोर पर स्थित जाल, चैमासी के जंगलों तक पहुंच सकती है. वहीं भीषण आग से निकलने वाले धुएं से फाटा क्षेत्र में स्थित मैखण्डा, खाट, धानी, खड़िया, धार गांव, रविग्राम, जामू सहित बड़ासू, शेरसी तक ग्रामीणों को भीषण धुएं के कारण दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग कालीमठ बीट के अनुभाग गौर सिंह करणी ने बताया कि फाटा के समीप कालीमठ बीट के लोछड़ा पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए शनिवार सुबह से ही चार सदस्यीय दल तैनात किया गया है तथा वन कर्मियों द्वारा अधिकांश हिस्सों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. एक तरफ चट्टानी इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सर्दी में धधक रहे अल्मोड़ा के जंगल, अग्निशमन दस्ते ने बमुश्किल पाया काबू

भीषण आग की चपेट में केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के जंगल.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट क्षेत्र में लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गए हैं. जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो रही है. साथ ही वन्य जीव-जंतुओं के जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यदि समय पर जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग विकराल रूप धारण कर सकती है, इससे पहाड़ी पर लगी आग सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंच सकती है. केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग ने जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाटा क्षेत्र के सामने स्थित पहाड़ी के जंगल भीषण आग की चपेट में आ गये हैं. केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण के कालीमठ बीट के जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो रही है तथा जंगलों में जीवन यापन करने वाले अनेक प्रजाति के जीव जन्तुओं के जीवन पर संकट के बादल मंड़राने लगे हैं. कालीमठ बीट के लोछड़ा नामक पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया तो भीषण आग पहाड़ी के दूसरी छोर पर स्थित जाल, चैमासी के जंगलों तक पहुंच सकती है. वहीं भीषण आग से निकलने वाले धुएं से फाटा क्षेत्र में स्थित मैखण्डा, खाट, धानी, खड़िया, धार गांव, रविग्राम, जामू सहित बड़ासू, शेरसी तक ग्रामीणों को भीषण धुएं के कारण दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है.

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग कालीमठ बीट के अनुभाग गौर सिंह करणी ने बताया कि फाटा के समीप कालीमठ बीट के लोछड़ा पहाड़ी के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए शनिवार सुबह से ही चार सदस्यीय दल तैनात किया गया है तथा वन कर्मियों द्वारा अधिकांश हिस्सों में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. एक तरफ चट्टानी इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सर्दी में धधक रहे अल्मोड़ा के जंगल, अग्निशमन दस्ते ने बमुश्किल पाया काबू

Last Updated : Feb 17, 2024, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.