ETV Bharat / state

नोएडा के बंद पड़े ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,जानिए पूरा मामला - massive fire in dhaba of noida

massive fire broke out in closed dhaba: ग्रेटर नोएडा की चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बने हिंडन नदी के साइट मार्केट में भीषण आग लग गई. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इसकी चपेट में कई ढाबे और दुकान आ गए.फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

बंद पड़े ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग
बंद पड़े ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 13, 2024, 11:39 AM IST

बंद पड़े ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बने हिंडन नदी के किनारे मार्केट में बुधवार की सुबह आग लग गई.आग इतनी भीषण थी कि उसने मार्केट के 6 ढाबों और 2 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिंडन नदी के किनारे बने ढाबे में बुधवार की सुबह अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि ढाबे के अंदर रखे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और ढाबों के साथ-साथ आसपास की दुकानों में भी अपने चपेट में ले लिया. जानकारों ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई और उसके ढाबे में काफी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर रखे होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया.

ग्रेटर नोएडा में आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी एक सप्ताह पहले ही गौर सिटी 2 के एक फ्लैट में आग लग गई थी आग उस समय लगी जब फ्लैट का मालिक कहीं बाहर गया हुआ था और फ्लैट बंद था. उस आग में भी दो फ्लैट जल गए थे. हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था. लेकिन दो फ्लैट में रखा सामान जलकर खाक हो गया था.

ये भी पढ़ें : Noida Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मार्केट में लगी भीषण आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी जिसके कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार की सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की लगभग 10 गाड़ियों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुआ है लेकिन लाखों के सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें : NOIDA Fire: इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस

बंद पड़े ढाबे के गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बने हिंडन नदी के किनारे मार्केट में बुधवार की सुबह आग लग गई.आग इतनी भीषण थी कि उसने मार्केट के 6 ढाबों और 2 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिंडन नदी के किनारे बने ढाबे में बुधवार की सुबह अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि ढाबे के अंदर रखे हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और ढाबों के साथ-साथ आसपास की दुकानों में भी अपने चपेट में ले लिया. जानकारों ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई और उसके ढाबे में काफी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर रखे होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया.

ग्रेटर नोएडा में आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी एक सप्ताह पहले ही गौर सिटी 2 के एक फ्लैट में आग लग गई थी आग उस समय लगी जब फ्लैट का मालिक कहीं बाहर गया हुआ था और फ्लैट बंद था. उस आग में भी दो फ्लैट जल गए थे. हालांकि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था. लेकिन दो फ्लैट में रखा सामान जलकर खाक हो गया था.

ये भी पढ़ें : Noida Fire: फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मार्केट में लगी भीषण आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी जिसके कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार की सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की लगभग 10 गाड़ियों को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी. इस आग में कोई जनहानि नहीं हुआ है लेकिन लाखों के सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें : NOIDA Fire: इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.