ETV Bharat / state

नालंदा के हरनौत फर्नीचर बाजार में भीषण आग, 30 लाख का सामान जलकर राख - Fire in furniture shop in Nalanda

Fire In Nalanda: नालंदा के हरनौत फर्नीचर बाजार में भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग 30 लाख का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंची. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में आग
नालंदा में आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 9:24 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण अगलगी की खबर सामने आ रही है. हरनौत थाना क्षेत्र बाजार के आदर्श नगर मोहल्ला स्थित होटल गुमटी, फर्नीचर, कबाड़ी, जेनरल स्टोर, कोल्डड्रिंक आदि दुकानों में रविवार की शाम को अचानक भयंकर आग लग गई. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे लगभग 30 लाख रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई.

नालंदा में फर्नीचर दुकान में आग: आग लगने से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि संभवता खाना बनाने के दौरान आग लगी है. अगलगी की सूचना मिलते ही हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

"नौ छोटी बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग फर्नीचर दुकान से उठी और आसपास के दुकानों को भी अपने जद में ले लिया. हालांकि कुछ दुकानों को बचा लिया गया है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है." -अरविंद प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी

ढाई घंटे बाद पाया काबू: दमकल विभाग के कर्मियों ने ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि 12 हजार लीटर की 4 गाड़ियां, 45 सौ लीटर की पांच गाड़ियां एवं 400 लीटर की गाड़ियां मंगवाई गई थी. उन्होंने बताया कि ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से इर्द-गिर्द के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा. हालांकि, दमकलकर्मियों ने अन्य दुकानों को बचा लिया.

ये भी पढ़ें

नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण अगलगी की खबर सामने आ रही है. हरनौत थाना क्षेत्र बाजार के आदर्श नगर मोहल्ला स्थित होटल गुमटी, फर्नीचर, कबाड़ी, जेनरल स्टोर, कोल्डड्रिंक आदि दुकानों में रविवार की शाम को अचानक भयंकर आग लग गई. अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे लगभग 30 लाख रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई.

नालंदा में फर्नीचर दुकान में आग: आग लगने से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि संभवता खाना बनाने के दौरान आग लगी है. अगलगी की सूचना मिलते ही हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

"नौ छोटी बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग फर्नीचर दुकान से उठी और आसपास के दुकानों को भी अपने जद में ले लिया. हालांकि कुछ दुकानों को बचा लिया गया है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है." -अरविंद प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी

ढाई घंटे बाद पाया काबू: दमकल विभाग के कर्मियों ने ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि 12 हजार लीटर की 4 गाड़ियां, 45 सौ लीटर की पांच गाड़ियां एवं 400 लीटर की गाड़ियां मंगवाई गई थी. उन्होंने बताया कि ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना से इर्द-गिर्द के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा. हालांकि, दमकलकर्मियों ने अन्य दुकानों को बचा लिया.

ये भी पढ़ें

नालंदा के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - FIRE IN NALANDA SCRAP WAREHOUSE

नालंदा में आग से झुलसकर महिला की दर्दनाक मौत, बोरसी तापने के दौरान हुआ हादसा

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, झुलस कर बुजुर्ग की मौत

Fire In Nalanda: नालंदा में घर में लगी आग, गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा, पति-पत्नी और बेटी झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.