ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में कपड़ों के गोदाम-दुकान में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने परिवार को बचाया - FIRE IN A CLOTHING WAREHOUSE

फ़िरोज़ाबाद शहर के उत्तर क्षेत्र स्थित गंज मोहल्ले की घटना.

ETV Bharat
गोदाम में लगी आग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 9:58 AM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार रात कपड़ों के गोदाम और उसके बगल की जूट की दुकान में भीषण आग लगने से 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गोदाम के ऊपर परिवार भी रहता था. जिसे दमकलकर्मियों ने बड़े साहस के साथ बचा लिया. गोदाम घनी आबादी में होने के कारण कई घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा.

घटना फ़िरोज़ाबाद शहर के उत्तर क्षेत्र स्थित गंज मोहल्ले में सोमवार रात की है. जहां कपड़े के गोदाम और जूट की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख पुकार करने लगे. जानकारी के अनुसार, दुकानों के ऊपर रहने वाले लोग भी फंसे हुए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया.

आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आग बुझने के बाद राहत महसूस की. अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आयीं थीं और आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश-निराश्रित महिलाओं के मामले संवेदनशीलता से निपटाएं न्यायिक अधिकारी

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार रात कपड़ों के गोदाम और उसके बगल की जूट की दुकान में भीषण आग लगने से 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गोदाम के ऊपर परिवार भी रहता था. जिसे दमकलकर्मियों ने बड़े साहस के साथ बचा लिया. गोदाम घनी आबादी में होने के कारण कई घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा.

घटना फ़िरोज़ाबाद शहर के उत्तर क्षेत्र स्थित गंज मोहल्ले में सोमवार रात की है. जहां कपड़े के गोदाम और जूट की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख पुकार करने लगे. जानकारी के अनुसार, दुकानों के ऊपर रहने वाले लोग भी फंसे हुए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया.

आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आग बुझने के बाद राहत महसूस की. अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर आयीं थीं और आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश-निराश्रित महिलाओं के मामले संवेदनशीलता से निपटाएं न्यायिक अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.