पटना: पटना में दानापुर सगुना मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सोमवार को अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी आग से आसपास के दुकानदारों के बीच में हड़कंप मच गया. आग पर काबू करने की कोशिस में जुट गई. वहीं फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन कर आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद फायर स्टेशन से दोअग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया.
आग बुझाने में जुटा फायर ब्रिगेड : एटीएम में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने कितनी क्षति हुई है. अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है. वहीं उसके पास के बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में इस आगलगी से कुछ भी नुकसान नहीं हुआ.
"मैं खाना खाने अपने एटीएम के अंदर गया था. तभी बाहर लोगो को चिल्लाने के आवाज सुनाई दी. बाहर आकर देखा तो पाया की पास के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लगी हुई है. आग से मेरे बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम को कोई नुकसान नहीं हुआ." -गार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा
एटीएम से निकल रही थी आग की लपटें : दानापुर के सगुना मोड़ के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने के बाद आसपास के दुकानदार मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया. वहीं आग की लपटे कम होने की बजाय धीरे-धीरे और ऊंची उठने लगी. तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
"अचानक एचडीएफसी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना बिजली विभाग के साथ ही अग्निशमन की टीम को दी गई. जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचती आग पूरी तरह से एटीएम जलकर राख हो चुकी थी. स्थानीय लोगो को सुझबुझ से आग पर काबू पाया गया." -अंबर कुमार, स्थानीय
ये भी पढ़ें
दानापुर रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर में लगी भीषण आग
PMCH में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां
आग लगने से धू-धूकर जली पटना में DPS की बस, सभी बच्चे सुरक्षित, SSB जवानों ने बचाई जान