शाहजहांपुर: जिले के एक मात्र सिनेमा घर में रविवार की रात भीषण आग लग गई. आग लगने से सिनेमाघर में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की वजह बिजली में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी, कि उसकी लपटे कई मीटर तक उठती हुई दिखाई दी. जिसके चलते पूरा सिनेमा घर थोड़ी देर में आज का गोला बन गया. फिलहाल, दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अंबा सिनेमा घर की है. जहां रात 12:00 बजे अंबा टॉकीज सिनेप्लेक्स सिनेमा घर के अंदर बिजली के तारों में जबरदस्त शॉर्ट सर्किट हुआ. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने सिनेमा घर की कुर्सियों और पूरे थिएटर को अपनी चपेट में ले लिया. थिएटर में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आने जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और पूरा टॉकीज जलकर राख हो गया. देर रात तक सिनेमा घर में आग की लपटे उठती रही.
अंबा टॉकीज सिनेप्लेक्स के चौकीदार का कहना है, कि देर रात सिनेमा घर में भीषण आग लग गई. सिनेमा घर का शो कुछ देर पहले छूटा था. इसके बाद उसने सभी लाइटर बुझा दी थी. लेकिन, शार्ट सर्किट के चलते पूरे सिनेमा घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की पूरा सिनेमाघर जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़े-मकान में रखे डीजल-पेट्रोल में लगी भीषण आग, चल रहा था ऐसा गोरखधंधा - Huge fire broke out in Meerut